‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुकीं दीपिका पादुकोण के हाथ से कई ऐसी फिल्में निकलीं जो रिलीज के बाद सुपरहिट साबित हुईं। दीपिका को इन फिल्मों के हाथ से निकलने का काफी अफसोस रहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसी कई सुपरहिट फिल्में की जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को लोगो ने और उनके फैंस ने काफी पसंद किया। जी हां, दीपिका ने भले ही इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं लेकिन उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स निकले जो बाद में कामयाब हुए। दीपिका पादुकोण के हाथ से वो कौन सी सुपरहिट फिल्में निकली थीं, आइए बताते हैं
सांवरिया
दीपिका पादुकोण को ‘सांवरिया’ के लिए कास्ट किया जाना था और संजय लीला भंसाली उनसे बात भी कर चुके थे लेकिन दीपिका पहले से ही फराह खान की फिल्म साइन कर चुकी थीं इसलिए ये फिल्म उनके हाथ से गई थी।
रॉकस्टार
इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार में दीपिका काम करना चाहती थी और इसका ज़िक्र उन्होंने किया भी था, लेकिन मेकर्स ने नरगिस फाखरी को कास्ट किया और फिल्म के लीड रोले में रणबीर कपूर थे। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म बनी।
जब तक है जान
जब तक है जान फिल्म पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गयी थी। यह फिल्म यश चोपड़ा की आखरी फिल्म थी। उन दिनों दीपिका के पास डेट्स न होने के कारण वह ये फिल्म नहीं कर पायी थी। दीपिका ने कहा कि यश चोपड़ा की ये फिल्म वे करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसका अफ़सोस उन्होंने जताया। बाद में यह फिल्म कैटरिना ने शाह रुख खान के साथ की और सुपरहिट फिल्म बनी।
प्रेम रतन धन पायो
सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। फिल्म में सोनम कपूर से पहले दीपिका को पसंद किया गया था लेकिन डेट्स ना मिलने के कारण ये सोनम को ऑफर हो गई और उन्होंने हां कह दी थी।
सुल्तान
अली अब्बास जफर की सुपरहिट फिल्म सुल्तान में सलमान खान लीड रोल में थे। इसमें अनुष्का शर्मा की जगह दीपिका को लिया जाना था लेकिन दीपिका से पहले अनुष्का से पूछा गया और उन्होंने इसके लिए हां कह दी थी।
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉर्मंस को खूब सराहना मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भंसाली ने पहले दीपिका को ऑफर की थी, लेकिन बाद में आलिया को कास्ट किया गया।