5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस – Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुकीं दीपिका पादुकोण के हाथ से कई ऐसी फिल्में निकलीं जो रिलीज के बाद सुपरहिट साबित हुईं। दीपिका को इन फिल्मों के हाथ से निकलने का काफी अफसोस रहा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसी कई सुपरहिट फिल्में की जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को लोगो ने और उनके फैंस ने काफी पसंद किया। जी हां, दीपिका ने भले ही इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं लेकिन उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स निकले जो बाद में कामयाब हुए।  दीपिका पादुकोण के हाथ से वो कौन सी सुपरहिट फिल्में निकली थीं, आइए बताते हैं

सांवरिया

story image 1634394508 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

दीपिका पादुकोण को ‘सांवरिया’ के लिए कास्ट किया जाना था और संजय लीला भंसाली उनसे बात भी कर चुके थे लेकिन दीपिका पहले से ही फराह खान की फिल्म साइन कर चुकी थीं इसलिए ये फिल्म उनके हाथ से गई थी।

रॉकस्टार

whats your take on rockstar v0 24j7f10rv3sc1 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार में दीपिका काम करना चाहती थी और इसका ज़िक्र उन्होंने किया भी था, लेकिन मेकर्स ने नरगिस फाखरी को कास्ट किया और फिल्म के लीड रोले में रणबीर कपूर थे। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म बनी।

जब तक है जान

shahrukh khan and katrina kaif in jab tak hai jaan28789ca026f56f7f9f64ff0000090313 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

जब तक है जान फिल्म पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गयी थी। यह फिल्म यश चोपड़ा की आखरी फिल्म थी। उन दिनों दीपिका के पास डेट्स न होने के कारण वह ये फिल्म नहीं कर पायी थी। दीपिका ने कहा कि यश चोपड़ा की ये फिल्म वे करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसका अफ़सोस उन्होंने जताया। बाद में यह फिल्म कैटरिना ने शाह रुख खान के साथ की और सुपरहिट फिल्म बनी।

प्रेम रतन धन पायो

salman khan deepika padukone 397 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। फिल्म में सोनम कपूर से पहले दीपिका को पसंद किया गया था लेकिन डेट्स ना मिलने के कारण ये सोनम को ऑफर हो गई और उन्होंने हां कह दी थी।

सुल्तान

deepika salman 1024x768 1 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

अली अब्बास जफर की सुपरहिट फिल्म सुल्तान में सलमान खान लीड रोल में थे। इसमें अनुष्का शर्मा की जगह दीपिका को लिया जाना था लेकिन दीपिका से पहले अनुष्का से पूछा गया और उन्होंने इसके लिए हां कह दी थी।

गंगूबाई काठियावाड़ी

5. GangubaiKathiawadi Clean Poster 5 5 फिल्मो को दीपिका पादुकोण ने किया रिजेक्ट, आज भी है अफ़सोस - Deepika Padukone rejected 5 films, still regrets it

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉर्मंस को खूब सराहना मिली।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भंसाली ने पहले दीपिका को ऑफर की थी, लेकिन बाद में आलिया को कास्ट किया गया। 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
ओम पुरी - Om Puri

ओम पुरी – Om Puri

Next Post
आपके शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम ग्रीन ड्रिंक्स  - Best Green Drinks to Increase Calcium Levels in Your Body

आपके शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम ग्रीन ड्रिंक्स  – Best Green Drinks to Increase Calcium Levels in Your Body

Related Posts
Total
0
Share