नहीं रहे ‘शकुनि मामा’

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAwIkBtE0AAbhceaUAAAAASUVORK5CYII= नहीं रहे ‘शकुनि मामा’

‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। 5 जून की सुबह 9 बजे पेंटल ने आखिरी सांस ली।

उनके भतीजे हितेन पेंटल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हार्ट फेल होने की वजह से गुफी का निधन हो गया। एक हफ्ते पहले गूफी की तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त वे फरीदाबाद में थे। पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। फिर कंडीशन खराब होने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था। 

हाल में ही हुए थे अस्पताल में भर्ती 

बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के ऐतिहासिक टीवी शो महाभारत में ‘शकुनि मामा’ का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल की हालत नाजुक बनी हुई थी। 78 वर्षीय गुफी पेंटल को मुंबई के बेलेव्यु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

गुफी पेंटल की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने इन खबरों की पुष्टि भी की थी । टीना घई ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘गुफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थन कीजिए। ओम साईं राम। प्रेयर कीजिए सभी।’

कौन थे “गुफी” पेंटल?

सरबजीत “गुफी” पेंटल का जन्म 4,अक्टूबर 1944 को एक सिख परिवार में हुआ था। पेंटल ने कई फिल्मों और टीवी सेरिअलों में अभिनय और निर्देशन किया था। उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका टीवी धारावाहिक महाभारत में शकुनि की थी। वह प्रसिद्ध कॉमेडियन और चरित्र अभिनेता कँवरजीत सिंह पेंटल के बड़े भाई थे। 

Total
0
Shares
Previous Post
पर्यावण-दिवस विशेष : 5 जून, 2023

पर्यावण-दिवस विशेष : 5 जून, 2023

Next Post
क्या पहलवानों का आंदोलन पड़ा नरम?

क्या पहलवानों का आंदोलन पड़ा नरम?

Related Posts
Total
0
Share