12th fail movie: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा अपने फैंस को चौंका देते है, हाल में विक्रांत मैसी की एक नई फ़िल्म ‘12th फेल ’ 27 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आ रही है, जोकि आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है।
निर्देशक :– विधु विनोद चोपड़ा
कलाकार :– विक्रांत मैसी, प्रियांशु चटर्जी , मेघा शंकर विकास दिव्यकीर्ति , अंशुमन पुष्कर , हरीश खन्ना आदि।
कहानी
यह कहानी है, चंबल के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा की जो गांव में आम लड़कों की तरह जिंदगी गुजर रहा होता है, पिता ईमानदार हैं और जिस वजह से वो निलंबित हो जाते है। पूरा परिवार गरीबी से जूझ रहा होता है। मनोज का एक ही सपना है, कि जैसे तैसे 12वीं पास करें और चपरासी की नौकरी करने लगे। मनोज 12वीं में चीटिंग के लिए पर्ची लिखकर ले जाते हैं और पीसीएस अधिकारी उन्हे पकड़ लेता है। us पीसीएस अधिकारी की ईमानदारी मनोज को इस कदर प्रभावित करती है, कि वहां से उनकी जिंदगी ही बदल जाती है। जिंदगी में पहली बार कोई मनोज से कहता है, कि चीटिंग करना अच्छी बात नहीं है और वो उस बात को गांठ बांध लेंते हैं। उस साल तो मनोज 12वीं में फेल हो जाता है, लेकिन दूसरी साल मनोज थर्ड डिवीजन से 12वीं पास करता है और अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी करके पीसीएस की तैयारी करने के लिए ग्वालियर निकल जाता है। इस कहानी में मनोज का सफर उसे दिल्ली लाकर खड़ा कर देता है, जहां वो यूपीएससी की तैयारी करता है। अंत में काफी मेहनत के बाद वो एक आईपीएस अधिकारी बन जाता है।
स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगे थे, विक्रांत
एक्टर ने बताया की जब उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की ‘12वीं फेल’ मूवी की स्क्रिप्ट पढ़ी तब उनकी आंखों में आसूं आ गए थे। एक्टर ने बताया कि “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पड़ी तो, मैं लगभग 15 – 20 मिनट तक बहुत रोया, क्योंकि मैंने इतनी शानदार कहानी कभी नहीं सुनी,देखी और न ही मैं इसके बारे में जानता था। मैं इस कहानी से बहुत प्रभावित हुआ, कहीं ना कहीं इस कहानी में मैंने आपको भी देखा। मनोज शर्मा के जीवन में बहुत कुछ हुआ है, उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, कभी-कभी विश्वास करना मुश्किल होता ए इतनी कठिनाइयों के बाद भी एक आदमी बिना हार माने अपने सपने को पूरा करता है।