शाहरुख खान – Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= शाहरुख खान - Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और निर्माता है, उनके फैंस उन्हे बॉलीवुड का बादशाह भी बुलाते है, एक रिर्पोट में उन्हे दुनियां का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है। अब तक शाहरुख खान को 14 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके है, बड़ा स्टार होने के कारण लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में इनका वैक्स स्टेच्यू भी स्थापित है।

SRK BDAYFI शाहरुख खान - Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

Shahrukh Khan Biography in Hindi

जन्म 2 नवंबर,1965 
जन्म स्थान दिल्ली 
व्यवसाय अभिनेता 
पत्नी गौरी खान 
माता – पिता मीर ताज मोहम्मद खान (पिता), लतीफ फातिमा (माता)
बच्चे आर्यन (बेटा), सुहाना (बेटी)और अब्राहम (बेटा)
अवार्ड ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ सिनेमा सिनेमा एंड कलचर, फिल्म फेयर अवार्ड , पद्मश्री , IIFA अवार्ड 
पहली फिल्मदीवाना 
फेमस फिल्म बाज़ीगर, दिल वालें दुलहनिया ले जायेंगे, कभी खुशी- कभी गम 
लेटेस्ट फिल्म पठान 

शुरुआती करियर

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर,1965  को दिल्ली में हुआ था, इनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर, पकिस्तान से थे। शाहरुख की मां का नाम लतीफ फातिमा था जोकि हैदराबाद की थी। शाहरुख की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई थी, उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज ज्वाइन किया लेकिन कॉलेज से ज्यादा टाइम उनका दिल्ली थिएटर एक्शन ग्रुप में बेचता था जहां से उन्होंने एक्टिंग सीखी। एक्टिंग की दुनिया मे आगे बढ़ने के लिए खान ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

4Shah Rukh Khan looks dapper in this old pic शाहरुख खान - Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

फिल्मी करियर

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में दूरदर्शन के धारावाहिक फौजी से की थी, जिसमें उन्होंने कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था उसके बाद शाहरुख ने कई धारावाहिक में काम किया जिसमें से सर्कस काफी फेमस था। माता पिता की मृत्यु के बाद शाहरुख मुंबई आ गए, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म दीवाना में काम किया और वो फिल्म सफल साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद शाहरुख ने कोई फिल्म में काम किया आज उसके बाद उनकी फिल्में हिट साबित हुई। 1994 में उन्होंने आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काम किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी और सफल फिल्मों से एक थी। इसके बाद से शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्में दी और वो बॉलीवुड के बादशाह बन गए।

SRK Birthday Featured 1 शाहरुख खान - Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

फैमिली

शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर,1991 में अपनी प्रेमिका गौरी खान से शादी कर ली थी। इन दोनों के तीन बच्चे है– आर्यन, सुहाना और अब्राहम। शाहरुख अपनी पूरी फैमिली के साथ मुंबई में अपने बंगले में रहते है, शाहरुख के बंगले का नाम मन्नत है।

molbdquo shah rukh शाहरुख खान - Shahrukh Khan जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

प्रसिद्ध फिल्म

दीवाना, किंग अंकल, बाजीगर, अंजाम, कभी हां कभी न, करन अर्जुन, दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है, परदेश, बादशाह, ओम शांति ओम, दिल तो पागल है आदि शाहरुख खान की कुछ प्रमुख फिल्में हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
अनु मालिक -Anu Malik जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

अनु मालिक -Anu Malik जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

Next Post
डेली न्यूज़ - UltranewsTV: 2 November, 2023

डेली न्यूज़ – UltranewsTV: 2 November, 2023

Related Posts
Total
0
Share
शादी की शॉपिंग कहाँ से करें? यामी गौतम की टॉप 10 फ़िल्में Top 10 Movies of Akkineni Naga Chaitanya कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फ़िल्में महिंद्रा XUV e8 में क्या है नया?