“बाल झड़ रहे हैं तो गंजे होकर रहें” आखिर किसका है ये अजीबो-गरीब फरमान

"बाल झड़ रहे हैं तो गंजे होकर रहें” आखिर किसका है ये अजीबो-गरीब फरमान

केबिन क्रू ने आदेश जारी कर कहा है कि केबिन के सभी पुरुष यात्रियों को अपने गंजेपन के पैच को और झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्लीन शेव हो जाना चाहिए। एयरलाइन्स ने अपने केबिन क्रू से तुरंत इन दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

हाल ही में टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिआ (Air India) ने अपने केबिन क्रू के लिए अपने ग्रूमिंग नियमों में कुछ अजीबो गरीब बदलाव किए हैं। इन दिशा निर्देशों में एक नियम यह है कि केबिन क्रू को हेयर फॉल (Hair Fall) या गंजेपन वाले पैच को गंजे लुक में बदल देना चाहिए। एयरलाइन्स ने तुरंत अपने क्रू से इन दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी ‘एनआइए’ (NIA) ने एयरलाइन्स के सूत्रों के हवाले से बताया कि इन नए नियमों का पालन करने में क्रू के सदस्यों को अभी थोड़ा समय लगेगा।

क्या हैं यह दिशा-निर्देश –
एनआइए ने एक सूत्र के हवाले से यह भी बताया “एयर इंडिया देश की एक मात्र एयर लाइन है जो कई दशकों से दुनिया की सेवा कर रही है। चालक दल के प्रतिनिधित्व और चित्र अंतराष्ट्रीय मानक दल के अनुसार नहीं है। नया प्रबंधन यात्रियों की धारणा को बदलना चाहता है।”

इसके अलावा केबिन क्रू हैंडबुक में कहा गया है “पुरुष गंजापन पैटर्न वाले चालाक दल के लिए बाल्ड लुक की अनुमति है। यू (U) और वी (V) आकार के हेयर स्टाइल के साथ क्रू दिखाई देने वाली खोपड़ी और बड़े गंजे पैच को पूरी तरह गंजा रखना चाहिए। साफ़ सुथरे लुक के लिए सिर को रोज़ाना शेव करना चाहिए। क्रू कट की अनुमति नहीं है।”
केबिन की हैंडबुक ‘दिशा-निर्देश’ में साफ़-साफ़ कहा गया है “समूह में अशोभनीय मौज-मस्ती से बचना चाहिए और वर्दी में हमेशा मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। शांत बातचीत की हमेशा सराहना की जाती है।”

पिछले साल टाटा संस ने अपने राष्ट्रीयकरण के लगभग 70 साल बाद एयर इंडिया पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। सरकार ने विजेता और बोलीदाता के रूप में ‘सॉल्ट-टू सॉफ्टवेयर‘ (salt to software) समूह को चुना।

एयर इंडिआ धीरे-धीरे 30 विमानों को अपने वेदे में शामिल करने वाली है। इनमें 5 चौड़ी बॉडी वाले बोईंग विमान शामिल होंगे। इस साल दिसंबर से एयर लाइन अपनी घरेलू और अंतराष्ट्रीय सेवाओं को बड़ावा देना चाहती है।

Read more: “बाल झड़ रहे हैं तो गंजे होकर रहें” आखिर किसका है ये अजीबो-गरीब फरमान
Total
0
Shares
Previous Post
हार्ट अटैक के इन 12 संकेतों पर रखे नज़र, एक महीने पहले मिल जाते हैं संकेत Heart Attack Signs

हार्ट अटैक के इन 12 संकेतों पर रखे नज़र, एक महीने पहले मिल जाते हैं संकेत Heart Attack Signs

Next Post
किचन में रखी ये 2 चीज़ें कण्ट्रोल करेंगी आपका हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol)

किचन में रखी ये 2 चीज़ें कण्ट्रोल करेंगी आपका हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol)

Related Posts
Total
0
Share