करी पत्ता पेट की चर्बी को आसानी से जलाता है – Curry Leaves Burns Belly Fat Easily

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= करी पत्ता पेट की चर्बी को आसानी से जलाता है - Curry Leaves Burns Belly Fat Easily

पेट की चर्बी शरीर की सबसे जिद्दी चर्बी मानी जाती है। इसे कम करना बहुत मुश्किल है। अक्सर लोगों का वजन तो कम हो जाता है, लेकिन पेट की जिद्दी चर्बी कम नहीं होती। पेट की चर्बी कम करने के लिए व्यायाम भी जरूरी है, लेकिन कई घरेलू पेय, मसाले और जड़ी-बूटियां भी कारगर मानी जाती हैं। किचन में मौजूद कुछ पत्तियां ऐसी होती हैं जिनका अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो पेट की चर्बी आसानी से कम हो जाएगी।

यहां हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ तड़के में किया जाता है, लेकिन यह पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने में भी बेहद कारगर है।

पेट की चर्बी कम करने के लिए करी पत्ता

  • वजन कम करने के लिए करी पत्ता फायदेमंद होता है। करी पत्ते में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और ई के साथ कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसमें कॉपर, आयरन और फाइबर भी उच्च मात्रा में होता है।
  • करी पत्ता पाचन में सुधार करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है। यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद करता है।
  • करी पत्ता पेट को ठंडक देता है। यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालता है और पेट की चर्बी को जलाता है।
  • करी पत्ता खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है।
  • करी पत्ते में एंटी-ओबेसिटी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
  • जिन लोगों को डायबिटीज है उनके लिए भी करी पत्ता फायदेमंद है।

वजन कम करने के लिए करी पत्ते का जूस कैसे बनाएं?

  • खाली पेट 3-4 करी पत्ते चबाएं।
  • आप इसका जूस भी पी सकते हैं।
  • पानी में 10-15 करी पत्ते डालकर उबाल लें। फिर इसे छानकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं।
  • आप करी पत्ते की चाय भी बना सकते हैं। इसके लिए 10-15 करी पत्ते और अदरक का एक छोटा टुकड़ा पानी में डालकर कुछ देर तक उबालें। फिर इसे छानकर इसमें नींबू मिलाएं और पिएं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
डेली न्यूज़ - Daily News : 6 November, 2023

डेली न्यूज़ – Daily News : 6 November, 2023

Next Post
Bollywood-Actress-in-Lehnga (1)

बॉलीवुड एक्ट्रेस लेहंगा लुक्स – Bollywood Actress Lehenga Looks

Related Posts
Total
0
Share