पैरों में अधिक पसीना आने पर पैरों में बदबू आने लगती है। जुराबें पहनने से भी पैरों की दुर्गंध कम नही होती। ऐसे में कई बार लोग जूते उतारने से भी शरमाते हैं।
पैरों में जूते पहनने से आने वाली दुर्गंध से निजात पाने के लिए कुछ लोग पैरों में क्रीम लगाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग परफ्यूम का सहारा भी लेते हैं। लेकिन उसका भी कोई फायदा नही होता।
यदि आप भी अपने पैरों से आने वाली जूतों की दुर्गंध से परेशान है तो आपको इन सरल टिप्स को ज़रूर अपनाना चाहिए।
बेकिंग सोडा
कई बार पैरों में जूतों की बदबू के साथ ही सीलन की स्मेल भी आने लगती है। इसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना कारगर साबित हो सकता है। बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर रात को अपने जूतों पर इस पानी का छिड़काव कर दें। सुबह जूते पहन ले। इसके बाद आपको जूतों से बदबू नही आएगी।
टी बैग
ड्राई टी बैग की सहायता से जूतों में मौजूद नमी को सुखाया जा सकता है। रात के समय जूतों में ड्राई टी बैग डालकर रख दें। इससे जूतों की बदबू खत्म हो जाएगी।
सफेद सिरका
सफेद सिरके के प्रयोग से भी जूतों की बदबू को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको सफेद सिरके को पानी में मिलाकर जूतों पर डाल देना है। फिर जूतों को सुखाना है। इससे जूतों में पसीने और सीलन की दुर्गंध से निजात मिलता है।
चावल का पानी
यदि आपके पैरों से जूतों की बदबू जाने का नाम नही लेती तो आपको अपने पैरों को चावल के पानी में डुबोकर रखना चाहिए। इससे गंदी स्मेल दूर हो जाएगी।
संतरे का छिलका
संतरे में भरपूर मात्रा में सिट्रिक ऐसिड पाया जाता है। संतरे के छिलके को जूतों के अंदर डालकर रख लें। इससे जूतों से बदबू नही आती।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करके भी आप जूतों की बदबू से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको पानी में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल मिलाने के बाद इससे जूतों की सफाई करनी है।
विशेष टिप्स
जूते पहनने से पैरों में आने वाली बदबू से राहत पाने के लिए आपको अपने मोजों को रोज बदलना चाहिए।
जब आप काम से घर लौट कर आते हैं तब आपको अपने पैरों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
इसके साथ ही आपको गीले जूते पहनने से बचना चाहिए। इससे पैरों में फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है।
अस्वीकरणीय – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक समस्या होने पर इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। Ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नही करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।