कैसे बचे ऑफिस में अनप्रोफेशनल होने से?

कैसे बचे ऑफिस में अनप्रोफेशनल होने से
image source : merisaheli.com

आप अपने कार्यक्षेत्र में जिस तरह से अपना काम करते हैं वो आपकी पर्सनैलिटी (Personality) के बारे में बहुत कुछ बताता है। आपका कार्यक्षेत्र एक प्रोफ़ेशनल एरिया (Professinal Area) होता है। यहाँ आपके द्वारा उठाया गया हर कदम आपके व्यवहार के बारे में बताता है।

गलतियाँ
यदि आप कोई गलतियाँ करते हैं तो आप अपने आपको ऑफिस में अपने कलीग्स और बॉस के सामने कौशल विहीन और सिद्धांत हीन कर्मचारी के रूप में प्रदर्शित करेंगे। ऐसे में आपको अपने कार्यक्षेत्र में हर काम को बहुत ध्यान से करना चाहिए।

बीच में टोकना
अपनी बात को सही साबित करने के लिए या किसी भी तरह का सुझाव देने के लिए किसी दूसरे एम्प्लॉय की बात के बीच में बोलने से आपकी पर्सनैलिटी डीग्रेड (Personality Degrade) हो सकती है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

शिष्टाचार भूलना
यदि आपके अंदर इस तरह की कमियाँ हैं तो आपको इन्हे सुधारने की कोशिश ज़रूर करनी चाहिए। इन कमियों से ऑफिस में आपकी इमेज एक ऐसे कर्मचारी के रूप में बनती है जिसे ऑफिस में शिष्टाचार के बारे में नहीं पता।

देर से पहुंचना
ऑफिस और ऑफिस से सम्बंधित किसी भी मीटिंग में देर से पहुँचने पर आपका इम्प्रैशन (Impression) खराब होता है। साथ ही दूसरे एम्पलॉयस भी आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते और ज़रूरत पड़ने पर आपके काम भी नही आते। ऐसे में आपको समय का ध्यान रखना चाहिए।

क्या करें ?
ऑफिस जल्दी पहुँचने के लिए आपको घर से जल्दी निकलने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आप जल्दी ऑफिस पहुँच सके। इसके अलावा आपको घर से निकलने और ऑफिस पहुँचने के समय का ख्याल रखना चाहिए।

शिकायत करना
आपको अपने ऑफिस में चीज़ों को लेकर ज़्यादा शिकायत नहीं करनी चाहिए। बल्कि खराब परिस्थितियों में भी अपने काम को बेहतर ढंग से करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही आपको अपने घर की बातें ऑफिस में करने से बचना चाहिए।

ठीक से तैयार होकर ना जाना
कोशिश कीजिए की आप ऑफिस में कैसुअल वियर (Casual Wear) ना पहन कर जाएं। इससे आप अनप्रोफेशनल नज़र आएँगे। मीटिंग के दौरान आपको अपने कपड़ों पर ख़ास ध्यान देना चाहिए।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
नए साल में इन राशियों पर बरसेगा अपार धन

नए साल में इन राशियों पर बरसेगा अपार धन

Next Post
सर्दियों में इन कारणों से खाना चाहिए गाजर का हलवा

सर्दियों में इन कारणों से खाना चाहिए गाजर का हलवा – Gajar Ka Halwa

Related Posts
Total
0
Share