इनकी अकूत संपत्ति के देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि जिंदगी तो ये जी रहे हैं, हम तो सिर्फ काट रहे हैं।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया में दूसरे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले ब्रुनेई के सुल्तान बोलकियाह के निमंत्रण पर मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रुनेई पहुंचे हैं। ब्रुनेई के सुल्तान को उनकी अकूत संपत्ति और शानदर जीवनशैली के लिए जाना जाता है। उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा निजी कार संग्रह है, जिसकी अनुमानित कीमत पांच अरब डालर है। उनके संग्रह में 7,000 से अधिक वाहन हैं।
600 रॉल्स रॉयस का जखीरा – Stock of 600 Rolls Royce
30 अरब डालर की संपत्ति के मालिक बोलकियाह के पास लगभग 600 रॉल्स रॉयस कारें हैं। उनकी यह उपलब्धि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। उनके बेड़े में लगभग 450 फरारी और 380 बेंटले कार भी शामिल हैं। उनके पास कई पोर्शे, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, BMW और मैकलारेन कारे भी हैं।
ब्रुनेई के सुल्तान बोलकियाह के पास लगभग आठ करोड़ डालर मूल्य की बेंटले डामिनेटर एसयूवी भी है। इसके अलावा होरिजन ब्लू पेंट वाली और एक्स 88 पावर पैकेज वाली पोर्श 911 और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी रोल्स रायस सिल्वर स्पर कार भी है। उनकी बेशकीमती कारों में एक खुली छत और छतरी के साथ एक कस्टम डिजाइन की गई सोने से निर्मित रोल्स-रायस कार भी है।
बेटी को गिफ्ट दी गोल्डन कोटेड रॉल्स रॉयस – Gifted golden coated Rolls Royce to daughter
सुल्तान ने 2007 में अपनी बेटी राजकुमारी माजेदाह की शादी के लिए एक कस्टम गोल्ड कोटेड रॉल्स रॉयस भी खरीदी थी। यही नहीं, उनके पास एक बोइंग 747 विमान भी है।
महल जिसमें रह सकते हैं हजारों परिवार – Palace in which thousands of families can live
सुल्तान इस्ताना नुरुल इमान पैलेस में रहते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। यह 20 लाख वर्ग फीट में बना हुआ है और 22 कैरेट सोने से सजा हुआ है। इस महल में 1,700 बेडरूम, 257 बाथरूम, पांच स्विमिंग पूल और 110 गैरेज हैं। सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है जिसमें 30 बंगाल टाइगर समेत कई तरह के पशु- पक्षी हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।