साड़ियों के मामले में शिफॉन की साड़ी को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि इनका फैशन कभी आउट नही होता। महिलाएं शिफॉन की साड़ी में ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं। शिफॉन की साड़ी की खास बात यह है कि यह दूसरे कपड़ों की तुलना में वजन में काफी हल्की होती है। अगर आप भी शिफॉन की साड़ी को खरीदने कान बना रही हैं तो आपको इस लेख को अंत तक जरूर पड़ना चाहिए क्योंकि तभी आप ये डिसाइड कर पाएंगी कि आपको शिफॉन की कौन सी साड़ी खरीदनी है।
हल्के पीले रंग की साड़ी (Light Yellow Saree)
गर्मियों के दिनों में लाइट केएलआर के कपड़े कैरी करने से लुक और भी ज्यादा निखर कर आता है। शिफॉन की हल्के रंग की पीली साड़ी पहनकर आप बेहतरीन ट्रेडिशन लुक पा सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप लाइट और डार्क दोनो कलर के ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के किनारों पर यदि हल्की कढ़ाई का काम हुआ है तो इसका लुक और भी ज़्यादा निखर कर आएगा।
डुअल टोन शिफॉन साड़ी (Dual Tone Shiffon Saree)
शिफॉन की साड़ी आपको दो रंगों के कॉम्बिनेशन में आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के किनारों पर यदि गोल्डन कलर का लेस लगा हो तो यह पहनने में और भी ज़्यादा बेहतरीन लगती है। आजकल हीट प्लेटेड साड़ियों का रिवाज अधिक है। अगर आप फैशन की रेस में दूसरों से आगे रहना चाहती है तो आपको इस साड़ी को ज़रूर कैरी करना चाहिए।
गोटा पट्टी के काम वाली शिफॉन साड़ी (Gota Patti Work Shiffon Saree)
आजकल अधिकतर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए लाइट वेट साड़ी पहनना अधिक पसंद करती है। इस तरह की साड़ियों में आप गुलाबी रंग की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में पट्टी का का किया जाता है जो इस साड़ी को काफी कमाल का लुक देता है।
डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से स्लाहेना ही उचित है। Ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नही करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।