Advantages of Lily Plant
आज के समय में प्रदूषण की समस्या एक ग्लोबल प्रॉब्लम (Global Problem) बन गई है। घर के बाहर और भीतर वायु की गुणवत्ता (Air Quality) अक्सर खराब ही रहती है। दिल्ली में ये समस्या और भी गंभीर है क्योंकि दिल्ली में अधिकांश इलाकों का एक्यूआई (AQI) 350 के पार ही होता है। सर्दियों के मौसम में ये समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इससे सबसे ज़्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जो पहले से ही श्वास सम्बन्धी परेशानियों (Breathing Problems) का सामना कर रहे हैं। जिसके चलते अधिकतर लोगों को अपने घरों में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लगवाना पड़ता है। ये विकल्प काफी महंगा साबित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्यावरण (Environment) में ऐसे पौधे भी मौजूद हैं जो आपके घर की हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार कर सकते हैं। इनमें से एक पौधा लिली का है।
ज़हरीली हवा को सोखता है (Absorb Toxic Gases)
पीस लिली का पौधा आप कही पर भी बहुत आसानी से लगा सकते हैं। यह पौधा ज़हरीली गैसों जैसे कार्बन मोनो ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड और हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों (Small Particles) को सोख लेता है। जिससे हवा शुद्ध होती है।
जानवरों के लिए होता है नुकसानदायक (Harmful for Animals)
यदि आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आपको अपने घर पर इस पौधे को लगाते समय सावधान रहने की ज़रूरत है। इस पौधे की पत्तियाँ जानवरों के लिए ज़हरीली साबित हो सकती है। इसकी पत्तियों पर कैल्शियम ऑक्जेलेट (Calcium Oxalate) के क्रिस्टल होते हैं जिन्हे छूने पर आपको त्वचा में जलन महसूस होने के साथ मुहँ में तेज़ झनझनाहट हो सकती है। ये पौधा आपको साल के 12 महीने नर्सरी में मिल सकता है। इसकी कीमत 100 से 200 रुपय के बीच हो सकती है।
किसी भी जगह लगा सकते हैं इसे (Ability to Grow Anywhere)
इस पौधे को बढ़ने के लिए धुप की ज़रूरत नहीं होती। अधिक धुप मिलने पर इसकी पत्तियाँ पीली पड़ने लगती है। इस प्लांट को पीनी की ज़रूरत ज़्यादा होती है। यदि आप इसे कुछ समय से पानी देना भूल गए है तो दुबारा पानी देने पर यह पौधा फिर से खिल जाएगा।
पीस लिली को आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। आप इसे वॉल हैंगिंग की तरह भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपनी बालकनी और लिविंग रूम में लगा कर अपने घर की सुंदरता को बड़ा सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।