आधी बांह की शर्ट पहनी तो कटेगा चालान ?…जान लें यह नियम

आधी बांह की शर्ट पहनी तो कटेगा चालान ?...जान लें यह नियम
image source : haryanakranti.com

कुछ लोगों के दिलों दिमाग में अभी भी यह बात कायम है कि आधी बांह की शर्ट पहनने पर उनका चालान कट सकता है। जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। मौजूदा मोटर वाहन एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर बाइक या कोई भी अन्य दोपहिया वाहन चलाने पर चालान कटने का कोई प्रावधान नहीं है।
हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमारे कपड़े होते हैं। अधिकतर लोगों को अपनी पसंद के कपड़े पहनना अच्छा लगता है और ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है। लेकिन कहीं आपने चालान के डर से अपनी मनपसंद आधी बांह की शर्ट पहनना छोड़ तो नहीं दिया ? क्या आप भी ऐसा तो नहीं सोच रहे कि आपकी मनपसन्द आधी बांह की शर्ट पहनने पर आपका चालान कट जाएगा ? यदि आप ऐसा कुछ भी सोच रहें हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अपनी इस गलत फेहमी को दूर करने के लिए आपको यातायात के नियमों के बारें में जान लेना चाहिए। लेकिन हर व्यक्ति प्रत्येक नियम से वाकिफ नहीं हो सकता। ऐसे में वह व्यक्ति कुछ गलत जानकारियों का शिकार भी हो सकता है। इस समस्या ने निजात पाने का यही एक तरीका है कि आप प्राप्त हुई जानकारी का क्रॉस वेरिफिकेशन करें।
वर्तमान में जानकारी के आभाव के कारण कुछ लोगों को लगता है कि आधी बांह की शर्ट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर उनका चालान कट सकता है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। वर्तमान के मोटर वाहन एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है। साल 2019 में तत्कालीन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भी इस बात पर अपने ट्विटर हैंडल की माध्यम से स्प्ष्टता दी गई थी। उन्होंने ट्ववीट किया था कि नए मोटर वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें आधी बांह की शर्ट पहनकर वाहन चलाने पर चालान कटने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
अंत में हमारा आपको यही सुझाव है कि आप इस तरह की तमाम अफवाहों से दूर रहें। यातायात के नियमों का पालन करें। कोई भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ज़रूर पहने। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट ज़रूर लगाएं।

Total
0
Shares
Previous Post
बदमाशों ने किया ३ करोड़ के घर पर कब्ज़ा

बदमाशों ने किया 3 करोड़ के घर पर कब्ज़ा

Next Post
पीएम बनने के बाद कितनी होगी ऋषि सुनक की सैलरी ?

पीएम बनने के बाद कितनी होगी ऋषि सुनक की सैलरी ?

Related Posts
Total
0
Share