दिल्ली में परिवहन निगम के अनुसार 7 नई बसें चलेंगी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिल्ली में परिवहन निगम के अनुसार 7 नई बसें चलेंगी

नई दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ रही है हाल ही में 7 नई बसें शामिल होने के बाद
25 सितंबर तक इसमें 50 और नई इलेक्ट्रॉनिक बस में शामिल करने की तैयारी की जा रही है

नई दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी के बेड़े में अफरीदी ने बसों की संख्या बढ़ रही है. हाल ही में 7 नई बसें
शामिल होने के बाद 25 सितंबर तक इसमें 50 और नई इलेक्ट्रॉनिक बस में शामिल करने की तैयारी की जा रही
है.

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमें 15 सितंबर तक 50 वर्षों की सप्लाई मिल जाएगी. उसके
बाद अगले 10 दिन में परिवहन विभाग के में पंजीकरण किया जाएगा. फिर एक साथ इन बसों को सड़क पर
उतारा जाएगा इसके बाद दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक पशुओं की संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी.

अधिकारी के अनुसार अब डीटीसी के डिपो बेहतर चार्जिंग सुविधा देने की स्थिति में पहुंच गई है. अभी तक तीन
डिपो राजघाट मंडेला कला और रोहिणी सेक्टर 37 में चार्जिंग की सुविधा है. 17 डिपो को चार्जिंग स्टेशन के तौर
पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. इसमें से पांच डिपो सितंबर के अंत तक तैयार हो जाएंगे
बाकी डिपो को इस वर्ष के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा. डिपो पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा विकसित होने
से विभाग को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को बेड़े में शामिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

ट्रक बच्चों को लेकर यह भी देखा जा रहा है कि उनके लिए चार्जिंग की सुविधा है या नहीं अभी तक सरकार का
फोकस चार्जिंग स्टेशन को विकसित करने पर था. जिस पर तेजी से काम चल रहा है इसलिए अब परिवहन विभाग
समय खुद तरीके से नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करेगा.

Total
0
Shares
Previous Post
अहमदाबाद की साबरमती नदी के तट पर 7500 महिलाओं ने एक साथ चरखा चलाकर कीर्तिमान बनाया

अहमदाबाद की साबरमती नदी के तट पर 7500 महिलाओं ने एक साथ चरखा चलाकर कीर्तिमान बनाया

Next Post
लखनऊ के बाद भोपाल के मॉल में पढ़ी गई नमाज, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

लखनऊ के बाद भोपाल के मॉल में पढ़ी गई नमाज, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Related Posts
Total
0
Share