भारत पर कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा होने के कारण चीन में हड़कंप मचने के साथ ही भारत के हालात भी खराब होते नज़र आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ भारत के लिए आने वाले 40 दिन बेहद एहम हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जनवरी के महीने में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह दावा भारत के पिछले आँकड़ों को देख कर किया जा रहा है। इस समय देश में कोरोना के सक्रीय मामले 3,609 है।
इतने आए नए मामले
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने करवा से सम्बंधित आँकड़ों को जारी किया। इन आँकड़ों के मुताबिक़ भारत में 243 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा देश भर में कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है। फिलहाल देशभर में कोरोना के मामलो की संख्या 4.46 करोड़ हो गई हैं। इनमें सक्रीय मामलों की संख्या 3,609 है। सुबह 8 बजे अपडेट हुए डेटा में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में सिर्फ महाराष्ट्र में शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 4,46,78,158 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें यहाँ एक दिन में एक मौत हुई है। वहीं एक दिन पहले देश में 268 नए मामले आए थे।
कोरोना के कारण मृत्यु दर में हुई बढ़ोतरी
मंत्रालया के हवाले से इस बात का पता चला है कि डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Possitivity Rate) 0.11 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट (Weekly Possitivity Rate) 0.16 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना का पता लगाने के लिए 2,13,080 टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट (National Recovery Rate) बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 57 नए मामले सामने आए हैं। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।