Budget 2025 Expectations: वित्तमंत्री निर्मला सितारमण करेंगी टैक्स में राहत?

nirmala sitaraman

Budget 2025 Expectations में आम आदमी की आर्थिक समस्याओं के समाधान की योजनाएं आने की संभावना है, निर्मला सितारमण की खास योजनाएं दे सकती हैं मध्यवर्ग को राहत की साँसें!

यूनियन बजट union budget :

केन्द्रीय बजट भारत में बीते वर्षों में सुनामी की तरह आया है, जिसकी लहरों की चपेट में देश का मध्यवर्ग ही आता है, मालूम होता है वित्तमंत्री इस साल अपनी नई योजनाओं से आम आदमी को राहत देंगी, निर्मला सितारमण कुछ आम आदमी के लिए राहत की योजनाओं का ऐलान कर सकती हैं, 15-20 लाख की सालाना आमदनी वाले परिवार को मिल सकती है टैक्स में राहत जो कि फिलहाल 10 लाख है। टैक्स की कटोती का सीधा मकसद मध्यवर्ग को राहत देना है। 

टैक्स डिडक्शन tax deductions : 

पुराने टैक्स रिजीम में 50 हजार रुपये और नए टैक्स रिजीम में 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन लागू होने की संभावना है।। सरकार की ओर से हाल के दिनों में उठाए गए कदमों से भी ऐसा अनुमान है कि सरकार सीनियर सिटिजन्स के लिए कुछ खास कर सकती है। 

होम लोन ब्याज पर मिल सकती 3 लाख तक की छूट:

होम लोन को लेकर सरकार नए फैसले दे सकती हैं सरकार, लोन में प्रिंसिपल अमाउन्ट को लेकर नए फैसले की उम्मीद की जा सकती है, 24बी के तहत दो लाख रुपये के ब्याज पर ही छूट का प्रावधान था, इसे बढ़ कर तीन लाख तक करने की संभावना है। 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे

300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे

Related Posts
Total
0
Share