बजट में मिडल क्लास को बड़ी राहत, 7 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स – Income Tax Slabs Budget 2023

बजट पेश होने से पहले सभी वर्ग के लोग सरकार से अपने खर्चों के मुताबिक़ उम्मीद छूट की उम्मीद करते है। इस मामले में सरकार से महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद मध्य वर्ग को सबसे ज़्यादा होती है। इस बार सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में मिडल क्लास को बड़ी राहत मिली है। इस बजट में मोदी सरकार ने टैक्स में भारी छूट दी है। बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने इस बात की घोषणा की है।

2023 के बजट से आम आदमी को टैक्स के मामले में काफी राहत मिली है। टैक्स में छूट की सीमा 3 लाख रुपय कर दी गई है। यानी अब टैक्स पेयर को 3 लाख रुपय की सालाना इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। वहीं सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 कर दी है। पर्सनल इनकम पर नए टैक्स स्लैब को आप ऐसे समझ सकते हैं -

img source: Aajtak

7 लाख से ज्यादा आय, नया टैक्स सिस्टम

आय टैक्स
3-6 लाख 5 फीसदी
6-9 लाख 10 फीसदी
9-12 लाख 15 फीसदी
12-15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ऊपर 30 फीसदी

महिला का सम्मान बचत पत्र योजना
बजट की खास बात ये है कि बजट में सीनियर सिटिज़न्स और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट में सरकार ने वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 45 लाख रुपय से बढ़ाकर 9 लाख रुपय कर दी गई है। इस बजट में महिला का सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता
• मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
• विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी
• एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
• कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है
• इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने और साइकिल सस्ती होंगी
• हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी घटाई

पुरानी कर प्रणाली (7 लाख से ज्यादा)

आय टैक्स
3 लाख (2.5 लाख+50 हजार स्टैंडर्ड डिडक्शन) 0
6 लाख तक 15,000
9 लाख तक 15 हजार + 30 हजार
12 लाख तक 45 हजार + 45 हजार
15 लाख तक 90 हजार + 60 हजार
15 लाख से ज्यादा 1.5 लाख + बाकी आय का 30%

क्या-क्या हुआ महंगा
• सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा. 
• सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई
• इंपोर्टेड दरवाजे और किचन चिमनी
• विदेशी खिलौने

https://www.youtube.com/watch?v=s2DOPjyNeqQ
Union Budget 2023 - DD