इस तरह बनवा सकते हैं आप अपने बच्चे का पैन कार्ड – Pan Card for Children

इस तरह बनवा सकते हैं आप अपने बच्चे का पैन कार्ड - Pan Card for Children
image source : images.tv9hindi.com

18 साल के होने पर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 18 वर्ष की आयु में ही आप किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने बच्चे का पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं। उनकी ओर से उनके माता पिता आवेदन कर सकते हैं।

ऐप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आपको रसीद नंबर भी दिया जाएगा। इसका उपयोग करके आप अपने बच्चे की ऐप्लिकेशन को ट्रैक भी कर सकते हैं। वेरिफिकेशन (Verfication) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आपका पैनकार्ड आपके द्वारा बताए गए पते पर 15 दिन बाद पहुंचा दिया जाता है।

बच्चे का पैनकार्ड बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
National Securities Depositories Ltd की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर क्लिक करें।
•इसके बाद सभी ज़रूरी जानकारियों को भरें।
•बच्चे का पैनकार्ड बनवाने के लिए आपको सही कैटेगरी का चुनाव करना होगा।
•107 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) भरने के बाद ऐप्लिकेशन को सबमिट करें।

बच्चे का पैनकार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी हैं ये दस्तावेज़
•बच्चे के माता – पिता का पहचान पत्र और अड्रेस प्रूफ
•आवेदक का पहचान पत्र और पते का प्रमाण पत्र

•पहचान के प्रमाण के रूप में आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी जमा कर सकते हैं।
•पते के प्रमाण के रूप में आप आधार कार्ड, डाकघर पासबुक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट या रेजिडेंस सर्टिफिकेट भी जमा कर सकते हैं।

इसलिए ज़रूरी है पैनकार्ड
बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट खुलवाने, लोन लेने, प्रॉपर्टी खरीदने, बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने या सरकार द्वारा ऑफर की गई किसी वित्तीय सुविधा के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। इस दस्तावेज़ को वेध पहचानपत्र (Legal Identity) माना जाता है।
पैनकार्ड का फुलफॉर्म है परमानेंट अकाउंट नंबर। इसे भारत का आयकर विभाग बनाता है। किसी भी शख्स के जीवन में के ही बार उसका पैनकार्ड बन सकता है। पैनकार्ड के खोने पर इसे दुबारा बनवाया जा सकता है। किसी शख्स के चाहने पर भी उसके 2 पैनकार्ड नहीं बनाए जा सकते।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली का सबसे सर्द दिन आज, 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

दिल्ली का सबसे सर्द दिन आज, 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

Next Post
जानिए मासिक शिवरात्रि की सही तिथि और मुहूर्त - Magh Masik Shivratri 2023

जानिए मासिक शिवरात्रि की सही तिथि और मुहूर्त – Magh Masik Shivratri 2023

Related Posts
Total
0
Share
भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन बिहार की संस्कृति में क्या है खास ? नवरात्रि के शुभ ज्योतिषीय उपाय