कनाडा सरकार ने यूनिवर्सिटीज से कहा- भारतीयों के बजाय अन्य देशों के छात्रों पर करें फोकस

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= कनाडा सरकार ने यूनिवर्सिटीज से कहा- भारतीयों के बजाय अन्य देशों के छात्रों पर करें फोकस

कनाडा की यूनिवर्सिटीज भारतीय छात्रों पर काफी ज्यादा निर्भर हैं। जहां की क्लास में स्थानीय छात्रों से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, अब कनाडा की सरकार चाहती है कि देश की यूनिवर्सिटीज भारतीयों के बजाय अन्य देशों के छात्रों पर फोकस करें।

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, यहां चार लाख से ज्यादा भारतीय पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, कनाडा की सरकार ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों से गुजारिश की है कि वे भारत के परे अन्य देशों के छात्रों को एडमिशन देने पर फोकस करें। सरकार चाहती है कि स्टूडेंट बॉडी और क्लासरूम में विविधता बढ़े और किसी एक देश पर से निर्भरता को कम किया जाए।

ग्लोबल टैलेंट को बढ़ावा

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा के मंत्री मार्क मिलर ने कहा, “मैं कहूंगा कि यूनिवर्सिटीज और कॉलेज एक या दो सोर्स देशों पर फोकस कर रहे हैं और लगातार वहां वापस जा रहे हैं, लेकिन हम छात्रों में विविधता की उम्मीद करते हैं।” 

इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को कहा कि वे छात्रों को दाखिला देने में थोड़ा निवेश भी करें और अच्छे टैलेंट लाने पर जोर दें। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा देशों में पहुंच बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज को मैसेज है कि वे दुनियाभर से छात्रों को आकर्षित करने पर ज्यादा ध्यान दें।”

क्वांटिटी के ऊपर क्वालिटी को प्राथमिकता

मंत्री मिलर ने कहा कि कनाडा का फोकस शिक्षा के क्षेत्र में खुद को बेहतरीन रखना होना चाहिए। वह कहते हैं, “मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कनाडाई ब्रांड एक्सलेंस (उत्कृष्टता), क्वालिटी और कम क्वांटिटी (मात्रा) पर ध्यान केंद्रित करे।”

इमिग्रेशन पॉलिसी की जाएगी सख्त

कनाडाई मंत्री ने कहा कि कनाडा में जिनके पास रहने का वैध अधिकार नहीं है, उन्हें देश छोड़ना होगा। इसमें वो छात्र भी शामिल हैं, जिनका पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) एक्सपायर होने वाला है। उन्होंने कहा, “अगर आप यहां पर अवैध तरीके से आए हैं और आपके पास रहने का अधिकार नहीं है, तो आपको यहां से जाना होगा या आपको बाहर निकाला जाएगा।” ये उन हजारों छात्रों के लिए खतरे ही घंटी है, जिनका PGWP एक्सपायर होने वाला है। एक तरह से कनाडा ने इमिग्रेशन पॉलिसी को सख्त किया है।

यह भी पढ़ें

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
माधव सदाशिव गोलवलकर - M. S. Golwalkar

माधव सदाशिव गोलवलकर – M. S. Golwalkar

Next Post
दिल्ली में शुरू हो गई यमुना की सफाई, पानी में उतरी बड़ी-बड़ी मशीनें

दिल्ली में शुरू हो गई यमुना की सफाई, पानी में उतरी बड़ी-बड़ी मशीनें

Related Posts
Total
0
Share