दिल्ली में आज से तीन दिवसीय इंटरपोल जनरल एसेंबली, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

BvsuAABScsP0QAAAABJRU5ErkJggg== दिल्ली में आज से तीन दिवसीय इंटरपोल जनरल एसेंबली, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
Image Source : Navbharat Times

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से तीन दिवसीय इंटरपोल की जनरल एसेंबली का
आयोजन होने जा रहा है। इंटरपोल की जनरल एसेंबली का आयोजन आज से 21 अक्तूबर तक होगा।
यह दूसरा मौका है जब भारत इंटरपोल की जनरल एसेंबली की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले
25 पहले भारत ने इंटरपोल महासभा की मेजबानी की थी। भारत में पहली बार 1997 में इंटरपोल की
आमसभा का आयोजन हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। इंटरपोल की यह 90वीं
महासभा होगी और इस दौरान दिल्ली में 195 देशों के पुलिस प्रमुख और जांच एजेंसियों के प्रतिनिधि
मौजूद होंगे। इनमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
शामिल होंगे।

भारत की तरफ से इंटरपोल के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करने वाली सीबीआई इस महासभा की
मेजबानी करेगी। इस एसेंबली में 170 देशों के डेलीग्रेशन शामिल होंगे। साथ ही विश्व के 35 संगठनों के
सदस्य भी जनरल एसेंबली में भाग लेंगे।

इस मीटिंग में आने वाले सालों में सभी देश आपराधिक चुनौतियों का कैसे सामने करेंगे, कैसे आपसी
समन्वय के साथ अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जाए समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही
नार्को-टेररिज़्म, ड्रग सिंडिकेट, साइबर क्राइम, कुख्यात गैंगस्टर्स के ठिकानों और फ्रॉड से जुड़े अपराधियों
और अपराध के पैटर्न पर न सिर्फ चर्चा होगी और एक दूसरे से सूचनाएं साझा करने पर सहमति भी
बनाने की कोशिश की जाएगी।

इंटरपोल की जनरल एसेंबली को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रगति मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है। सीआईएसएफ के जवान प्रगति

मैदान के चारों तरफ तैनात किए गए हैं। जिन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरें हैं, वहां की सुरक्षा की
जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है। दिल्ली पुलिस कर्मियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनरल एबेंसली को देखते हुए विदेशी मेहमानों को क्लियर
पास देने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रैफिक परवर्तित किया है। रूट परिवर्तित करने के दौरान ट्रैफिक को नई
दिल्ली से बाहर ही रखा जाएगा।

इंटरपोल क्या है ?
आपको बता दें कि इंटरपोल एक तरह से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन है। भारत समेत 194 देश
इसके सदस्य हैं। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लयोन में स्थित है। इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय
आपराधिक पुलिस आयोग के तौर पर 1923 में हुई थी और इसने 1956 में अपने आप को इंटरपोल
कहना शुरू कर दिया। भारत 1949 में इसका सदस्य बना। इंटरपोल की महासभा साल में एक बार
आयोजित होती है। रोटेशन के आधार पर संस्था का प्रत्येक सदस्य इसकी मेजबानी करता है।

Total
0
Shares
Previous Post
छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन

छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन

Next Post
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

Related Posts
Total
0
Share