माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, कई देशों में विमान सेवा हुई ठप – Microsoft’s server went down, airline services halted in many countries
भारत सहित दुनिया के कई देशों में विमान सेवा ठप हो गयी। इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है। सर्वर ठप होने की वजह से कई देशों में विमानों को उड़ान भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई देशों में बैंकिंग सेक्टर, टिकट बुकिंग, स्टॉक एक्सचेंज भी प्रभावित हुए है।
क्या है कारण – What is the reason?
जानकारों के अनुसार साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक-आउट सिस्टम ठप हो गए हैं। अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर का कहना है कि देश में शुक्रवार दोपहर बड़े पैमाने पर कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
क्या होता है क्राउडस्ट्राइक – What is CrowdStrike
क्राउडस्ट्राइक एक वैश्विक साइबर सुरक्षा को नेतृत्व प्रदान करता है जिसने एंडपॉइंट और क्लाउड वर्कलोड, पहचान और डाटा की सुरक्षा के लिए विश्व के सबसे उन्नत क्लाउड – नेटिव प्लेटफॉर्म के साथ आधुनिक सुरक्षा को फिर से परिभाषित करता है।
स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन्स भी इससे प्रभावित हुई हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।