जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक! बिहार सरकार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी, जानें पूरी जानकारी

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAJwbwoEAAStRIwkAAAAASUVORK5CYII= जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक! बिहार सरकार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी, जानें पूरी जानकारी

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर का आधिकारिक X अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है. इतना ही नहीं, हैकर्स ने राष्ट्रपति के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की फोटो से बदल दिया है। हालांकि, इस घटना पर जर्मन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भी हैकर्स ने इस अकाउंट को नाजी पार्टी के पूर्व प्रमुख एडॉल्फ हिटलर की प्रोफ़ाइल जैसा बना दिया था।

नाम कर दिया बिहार सरकार जल संसाधन विभाग

हैक हुए अकाउंट की बायो में लिखा गया था, “Make Germany Great Again. इस अकाउंट के 57,000 फॉलोअर्स थे। BRICS न्यूज़ के आधिकारिक X अकाउंट ने पोस्ट कर बताया कि यह जर्मन राष्ट्रपति का अकाउंट था और इसे हैक कर लिया गया था। BRICS न्यूज़ ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें अकाउंट का असली यूजरनेम @FrankWalterGER और एक अलग डिटेल्स दिख रही थीं।

हालांकि यूजरनेम अभी भी @FrankWalterGER ही बना रहा। हैकर्स ने अकाउंट से हिटलर और इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसके साथ लिखा था, “याद रखें: जब आप एक साथ खड़े होते हैं, जब आपका लक्ष्य एक होता है, जब आपका संकल्प अटूट होता है, तो आपको कोई रोक नहीं सकता”। बाद में यह पोस्ट अकाउंट से हटा दी गई. हैकिंग के बाद से इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब यह 59.9 हजार तक पहुंच गई है।

image 14 जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक! बिहार सरकार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी, जानें पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें –

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
चावल के मास्क के 5 फायदे: प्राकृतिक रूप से बालों को मजबूत और चमकदार बनाने का राज

चावल के मास्क के 5 फायदे: प्राकृतिक रूप से बालों को मजबूत और चमकदार बनाने का राज

Next Post
48 घंटे बाकी, कौन बैठेगा दिल्ली की कुर्सी पर

48 घंटे बाकी, कौन बैठेगा दिल्ली की कुर्सी पर

Related Posts
Total
0
Share