30 साल बाद एक बार फिर ‘हम आपके हैं कौन’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है। दूसरा इसके साथ ही तृप्ति डिमरी की ‘लैला मजनू’ भी दोबारा पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। अब 30 साल बाद एक बार फिर से ‘हम आपके हैं कौन’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी की ‘लैला मजनू’ से होगा जो कि ‘हम आपके हैं कौन’ की तरह ही री-रिलीज हो रही है।
चुनिंदा थिएटर्स में ही होगी प्रदर्शित – Will be screened in selected theaters only
‘हम आपके हैं कौन’ के प्रोडक्शन हाउस राजश्री फिल्म्स ने पूरे भारत के कुछ सिलेक्टेड थिएटर्स में फिल्म को री-रिलीज किए जाने की घोषणा की है। ‘हम आपके हैं कौन’ पहली बार 5 अगस्त 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन सूरज आर बड़जात्या के निर्देशन में हुआ था। तब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया था और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
‘लैला मजनू’ भी हो रही दोबारा रिलीज – ‘Laila Majnu’ is also being re-released
‘हम आपके हैं कौन’ के साथ-साथ तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की ‘लैला मजनू’ भी रि-रिलीज हो रही है। फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब 6 साल बाद साजिद अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की घोषणा की गयी है।
पुरानी यादें और नई पीढ़ी – Old memories and new generation
‘हम आपके हैं कौन’ एक ऐसी फिल्म है जो आज भी दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। इसके री-रिलीज से पुराने दर्शकों को एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिलेगा और नई पीढ़ी को इस क्लासिक फिल्म का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह फिल्म आज भी परिवार के साथ देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
आखिर कब होंगी दोनों मूवी रिलीज – When will both the movies be released?
अब आप सभी को यह जानने की बड़ी उत्सुकता हो रही है कि आखिरकार कब होंगी रिलीज। तो चलिए हम आपको बता ही देते हैं। दोनों मूवी सिनेमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होंगी। दोनों के एक साथ प्रदर्शित किये जाने पर दोनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं। वहीं मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, आलोक नाथ, अनुपम खेर, रीमा लागू और बिंदु देसाई भी अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। वहीं तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर ‘लैला मजनू’ एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में बेन्जामिन गिलानी, परमीत सेठी और सुमित कौल जैसे कलाकार हैं।