इन जानवरों को पालकर बदल सकते हैं आप अपनी किस्मत

इन जानवरों को पालकर बदल सकते हैं आप अपनी किस्मत
image source : new-img.patrika.com

लोगों को अपने घरों में कई तरह के जानवर पालने का बहुत शौक होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्योतिष शास्त्र भी कुछ जानवरों को पालना बेहद शुभ मानता है। सिर्फ इन्हे पालना ही नहीं अपितु इन जानवरों की सेवा करने का फल भी आपको उचित समय पर प्राप्त होता है। इन्हे पालने से आपके घर में सुख और शांति में वृद्धि होती है। इसके साथ ही आपका भाग्य उदय होता है और आपको धन की प्राप्ति होती है। आइए जानते है कौन से हैं वो जानवर।


कुत्ता पालना
अधिकांश लोग अपने घरों में कुत्ता पालना बहुत पसंद करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्ता पालने से कुंडली के अशुभ ग्रहों के प्रभाव दूर होने लगते हैं।


गाय की सेवा करना
ऐसी मान्यता है कि गाय के शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस मान्यता के अनुसार गऊ माता की सेवा करने का अभिप्राय है सभी देवी-देवताओं की सेवा करना। गाय को पालने या उसकी सेवा करने से आपको आपके जीवन में सफलता प्राप्त होती है।


मछली पालना
घर में मछली को प्यार से पालना बेहद शुभ माना जाता है। मछली का पालन करने से आपके घर में सुख, शान्ति और समृद्धि का समावेश होता है।
इन लोगों के लिए मछली पालना है बेहद शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को ज़्यादा गुस्सा आता है उनके लिए मछली पालना शुभ माना जाता है। इसके अलावा जो लोग अपने जीवन में तनाव का अनुभव करते है या जो लोग अवसाद से झूझ रहे हैं उन्हें अपने घर में मछली ज़रूर पालनी चाहिए।


खरगोश पालना
खरगोश बहुत प्यारा जानवर है। ज्योतिष के अनुसार खरगोश को पालना घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाता है। इसलिए खरगोश पालना बेहद शुभ माना जाता है।


कछुआ
पुराणों के अनुसार कछुए को भगवान् विष्णु का दसवा अवतार माना जाता है। इस जानवर को पालने से व्यक्ति के जीवन में सफलता का समावेश होता है। इसके साथ ही घर में धन और वैभव की वृद्धि होती है।


अस्वीकरणीय – यह जानकारी मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मांनने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Previous Post
आपकी चाल से पता चलती है आपकी पर्सनैलिटी, ऐसे करें पहचान

एलन मस्क ने ऐसे घटाया अपना वजन 

Next Post
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के अलावा ये दर्शनीय स्थल हैं बेहद खास, ज़रूर जाएं इन्हे देखने

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के अलावा ये दर्शनीय स्थल हैं बेहद खास, ज़रूर जाएं इन्हे देखने

Related Posts
Total
0
Share