जवान मूवी हाइलाइट्स : शाहरुख खान की जवान ने मचाया तहलका!

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= जवान मूवी हाइलाइट्स : शाहरुख खान की जवान ने मचाया तहलका!

शाहरुख खान के फैंस के लिए आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं है। एक्टर की धमाकेदार फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वैसे तो शाहरुख की हर फिल्म खास होती है, लेकिन फिल्म जवान कुछ ज्यादा ही खास है। यही वजह है कि इस फिल्म के कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।

जवान मूवी की मुख्य बातें

  • युवाओं को फिल्म की कहानी और शाहरुख का किरदार काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में शाहरुख की एंट्री होते ही थिएटर शोर से गूंज उठता है। अब तक आ रहे रिस्पॉन्स के मुताबिक जवान फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
  • फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए। साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म जवान पहले ही दिन एक नया मुकाम हासिल कर लेगी। कहा जा रहा है कि जवान पहले दिन 80 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
  • जवान फिल्म को ट्विटर पर अब तक यूजर्स 4.5 और 5 रेटिंग दे रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ बाकी स्टार्स की एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
  • जवान फिल्म में आपको संजय दत्त देखने को मिलेंगे।

जवान फिल्म के गानों को खूब प्यार मिल रहा है

फिल्म जवान को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यह गाना 14 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ था। चालेया गाने को यूट्यूब पर अब तक 58M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं फिल्म के गाने जिंदा बंदा को 65M व्यूज मिल चुके हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस - International Literacy Day : 8 सितम्बर

अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस – International Literacy Day : 8 सितम्बर

Next Post
कैप्टन विक्रम बत्रा : जयंती विशेष 9 सितम्बर 

कैप्टन विक्रम बत्रा : जयंती विशेष 9 सितम्बर 

Related Posts
Total
0
Share
जे. पी. दत्ता की प्रसिद्ध मूवीज़ पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में