कंगना रानौत ने की इस सुपरस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस की जमकर तारीफ, बोलीं – ‘अकेले बचा रही पूरा बॉलीवुड’

कंगना रानौत ने की इस सुपरस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस की जमकर तारीफ, बोलीं – ‘अकेले बचा रही पूरा बॉलीवुड’
image source : images.tv9hindi.com

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी सेलिब्रेटी के पीछे पड़ी रहती हैं। लेकिन इस बार मामले में थोड़ा ट्विस्ट है। इस बार कंगना ने बी टाउन की इस दिग्गज अदाकारा के लिए तारीफों के पुल बांध दिए।

कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की धाकड़ अदाकाराओं में शामिल है। कंगना दूसरे एक्ट्रेस पर अपनी ताना कशी के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि कई बार उन्हें अपने बड़बोलेपन की वजह से ट्रॉल भी होना पड़ा है। लेकिन इस बार कुछ उल्टा है। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की सुपरस्टार कही जाने वाले अभिनेत्री की भूरी–भूरी प्रशंसा की है। इस अदाकारा का नाम है तब्बू। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तब्बू के काम की दिल खोल कर तारीफ की है और साथ ही यह भी कहा है की इन्होंने ही सारे बॉलीवुड को बचाकर रखा है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है “भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 इन दो ही फिल्मों ने इस साल काम किया है…और इन दोनो ही फिल्मों में तब्बू जी सेंट्रल रोल में थी। उनके टैलेंट और निरंतरता पर कोई सवाल नही उठाया है लेकिन 50 पार करने के बाद वह अपने स्टारडम के पीक पर हैं और यह कमाल की बात है। वह अकेले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का काम कर रहीं हैं।’ आगे कंगना ने कहा कि तब्बू हमेशा से ही उन्हें बहुत प्रेरित करती हैं। 

उन्होंने दृश्यम 2 में तब्बू के काम की तारीफ करते हुए आगे लिखा “मुझे लगता है कि महिलाएं अपने काम को लेकर जो समर्पण दिखाती हैं उसके लिए वह काफी कुछ डिजर्व करती हैं…प्रेरणा।” 

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों के दौर से गुज़र रहा है। ऐसे में दृश्यम 2 की सफलता बॉलीवुड में फ्रेश एयर की तरह है। दृश्यम 2 की सफलता इस बात का सबूत है कि लोग बड़े सितारों, चमक धमक और फैंसी लोकेशन से ज़्यादा फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को तवज्जो देते हैं। तीन ही दिनों में दृश्यम 2 फिल्म 60 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है।

Total
0
Shares
Previous Post
श्रद्धा कपूर इस खास ड्रिंक से रहती हैं फिट

श्रद्धा कपूर इस खास ड्रिंक से रहती हैं फिट

Next Post
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल बने जुड़वा बच्चों के माता–पिता, इनके बच्चों का नाम है बेहद खास

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल बने जुड़वा बच्चों के माता–पिता, इनके बच्चों का नाम है बेहद खास 

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन