शिव सेना (एकनाथ शिंदे) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है।
कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से ग़द्दार कहा है।
शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को ‘शिव सेना वाला इलाज’ मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
कृष्ण हेगड़े ने कहा, “मुंबई पुलिस को चाहिए कि वह कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करे। उसे जेल में बंद कर मुक़दमा चलाना चाहिए। कुणाल कामरा ने जो गाली बकी है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है और एकनाथ शिंद जी के लिए जो कुछ भी कहा है, वो महाराष्ट्र की जनता का अपमान है।”
हेगड़े ने कहा, “एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और शिव सेना के नेता हैं। कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और जो शिव सेना का ट्रीटमेंट है, वो कुणाल कामरा को मिलेगा। इसके पहले भी कुणाल कामरा ऐसी हरकत कर चुका है। उसे एयरलाइंस से भी छह महीने तक बैन किया गया था। उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।”
कुणाल कामरा के जिस वीडियो के लेकर विवाद हो रहा है, उसे शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- कुणाल का कमाल। शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के ने भी एक वीडियो संदेश के ज़रिए कुणाल कामरा को धमकी दी है।
नरेश म्हस्के ने कहा, “आपको महाराष्ट्र में ही नहीं हिन्दुस्तान में भी नहीं घूमने देंगे। जब शिव सैनिक आपके पीछे लग जाएंगे तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा। संजय राउत आपके पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं, इसलिए पैसे देकर कुणाल कामरा से टीका-टिप्पणी करवा रहे हो। आपके ऊपर शर्म आती है। कुणाल कामरा याद रखो हिन्दुस्तान में भी तुम्हें घूमना मुश्किल कर देंगे।”