दिल्ली में आमिर खान के खिलाफ वकील ने दर्ज की FIR, भारतीय सेना की भावनाओं पर आंच।

दिल्ली में आमिर खान के खिलाफ वकील ने दर्ज की FIR, भारतीय सेना की भावनाओं पर आंच।

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “लाल सिंह चड्डा” सिनेमाघरों में रिलीज़ हो
चुकी है। यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लीड रोले एक्टर आमिर खान हैं
और लीड रोले एक्ट्रेस करीना कपूर हैं। साथ ही नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म के अहम किरदार में नज़र
आई हैं। ये फिल्म 11 अगस्त रक्षा बंदन के दिन रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई कर अपने
पहले दिन का रिकॉर्ड बनाया। जिसके बाद उम्मीदे जताई जा रही थी कि आगे भी ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई
करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरसअल, कुछ लोगो ने फिल्म को देखने के बाद फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर
दिया हैं। यहाँ तक की ट्विटर पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्डा ट्रेंड भी कर रहा है। फिल्म पहले भी कथित तौर पर
विवादो से घिरी हुई थी।

आमिर के खिलाफ हुई FIR दर्ज

दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने आमिर खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई हैं। वकील ने दिल्ली पुलिस के
कमिश्नर संजय अरोड़ा से आमिर खान की फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके अल्वा आमिर के पैरामाउंट
पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और कई नाम भी वकील और भी जोड़े हैं। विनीत ने अपने बयान कि ” लाल सिंह चड्डा”
फिल्म ने भारतीय सेनाओ के साथ हिन्दू लोगो की भावनाओं को भी ढेस पहुचाने का काम किया है। आमिर खान
के साथ – साथ फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और
505 तहत शिकायत दर्ज किया है।

वकील को किस बात से दिक्कत?

शिकायत दर्ज करते हुए वकील ने कहा कि ” इस फिल्म में एक मेंटली चैलेंज शख्स को बस कारगिल युद्ध के लिए
भर्ती किया गया था। जिसमे इस बात की कोई सचाई नहीं हैं। कारगिल युद्ध में बेस्ट सेना जवानों को भर्ती लिया
जाता है”। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी शिकायत में आगे कहा कि फिल्म के एक भाग में हिन्दुओ के पूजा पाठ
को दंगे और मलेरिआ जैसे भाषाओं का भी प्रयोग किया गया हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
श्रीलंका के बाद अब भारत के पड़ोसी देश की भी अर्थवयवस्था तबाही के कगार पर , आइए जानते हैं पाकिस्तान की अर्थवयवस्था क्यों लुढ़की?

श्रीलंका के बाद अब भारत के पड़ोसी देश की भी अर्थवयवस्था तबाही के कगार पर , आइए जानते हैं पाकिस्तान की अर्थवयवस्था क्यों लुढ़की?

Next Post

टीचर की पिटाई ने राजस्थान के दलित छात्र की ली जान, आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ छात्र के साथ?

Related Posts
Total
0
Share