टीचर की पिटाई ने राजस्थान के दलित छात्र की ली जान, आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ छात्र के साथ?

राजस्थान के जालोर में सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने पीट-पीटकर बच्चे नई हालत गंभीर
कर दी। घड़े से पानी पीने की वजह से टीचर ने दलित छात्र की जान ली। जिसके बाद बच्चे को अहमदाबाद के
अस्पताल में भर्ती गया, लेकिन इलाज के समय उसकी मौत गई। साथ ही, पिटाई करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी
कर पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया। राजस्थान सरकार ने ऐलान किया की मृतक छात्र के परिवार को 5 लाख
रुपए देकर आर्थिक मदद करेगी। जालोर के कई इलाके में लोगो के बिच तनाव माहौल पैदा हो गया है। ऐसे में 24
घंटे के लिए इंटरनेट सेवाए पूरे इलाके में बंद कर दी गई।

छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता था
राजस्थान के जालोर में पढ़ने वाला छात्र जिसका नाम इंद्र कुमार था। वो सायला उपखंड क्षेत्र के सरस्वती विद्या
मंदिर में तीसरी कक्षा पढ़ता था। जहां राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही थी वही छात्र ने मटके का पानी पीया तो
शिक्षक इतना पीटा कि बच्चे के कान की नस फट गई और आखों में भी चोट लग गई। बच्चे की मौत के बाद
छात्र के चाचा किशोर कुमार ने सायला पुलिस ठाणे में मारपीट हत्या का मामला दर्ज करवाया।

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जालौर के सराय थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के छात्र की
पिटाई के कारण मृत्यु दुखद परिस्थिति पर आपत्ति जताई | परिवार को यह भी आश्वासन दिया कि एससी और
एसटी एक्ट के धाराओं के मामले दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही , उसे कड़ी से कड़ी सजा दी
जाएगी|

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली में आमिर खान के खिलाफ वकील ने दर्ज की FIR, भारतीय सेना की भावनाओं पर आंच।

दिल्ली में आमिर खान के खिलाफ वकील ने दर्ज की FIR, भारतीय सेना की भावनाओं पर आंच।

Next Post
राकेश झुनझुनवाला का 62 साल में हुआ देहांत, शेयर मार्किट के बाज़ीगर के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओ जताया दुख

राकेश झुनझुनवाला का 62 साल में हुआ देहांत, शेयर मार्किट के बाज़ीगर के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओ जताया दुख

Related Posts
Total
0
Share