राकेश झुनझुनवाला का 62 साल में हुआ देहांत, शेयर मार्किट के बाज़ीगर के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओ जताया दुख

राकेश झुनझुनवाला का 62 साल में हुआ देहांत, शेयर मार्किट के बाज़ीगर के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओ जताया दुख
Hindustan

शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर अस्पताल में मृतक घोषित
कर दिया। राकेश झुनझुनवाला महज साल के थे और उनका देहांत हो गया है। राकेश को 2 – 3 हफ्ते पहले ही
अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जिसके बाद फिर उन्हें आज सुबह मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया
गया। जहा उन्हें आज सुबह डॉक्टर्स ने मृतक घोषित किया। मल्टीपल ऑर्गन, किडनी और दिल की बीमारियों की
वजह से उनका निधन हो गया है ।

झुनझुनवाला किन बीमारियों से जूझ रहे थे?

जानकारी के मुताबिक, शेयर मार्किट के बिलबुग राकेश झुनझुनवाला को कोविद भी हुआ था जिस वजह से उन्हें
कई दिनों के लिए बेड रेस्ट भी लेना पड़ा था। साथ ही, उन्हें ओबेसिटी की समस्या से भी परेशान थे और इसी वजह
से उन्होंने 18 किलो वज़न भी काम किया था। कुछ दिन पहले पहले भी उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था,
जिसके बाद आज सुबह फिर अस्पताल लाया गया। मुख्य कारण उनकी मौत का बताया जा रहा है रहा है कि
किडनी फेल हो गई थी।

कितनी है राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ?

शेयर मार्किट ही राकेश झुनझुनवाला का एकमात्र जरिया है पैसे कमाने का। झुनझुनवाला ने शेयर मार्किट की
शुरूआत सिर्फ 5 हज़ार रुपए से की थी। जबकि पास 40 हज़ार करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। इसी कारण राकेश को
शेयर बाजार का बिलबुग कहा जाता है।

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्विट्टी कर कहा ” राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरा, मजाकिया और अंतर्दृष्टिपूर्ण, वह
वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान को पीछे छोड़ देता है। वह भारत की प्रगति को लेकर भी काफी जुनूनी थे।
उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति”।
साथ ही अमित शाह ने भी ट्वीटी कर दुख और कहा ” राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख
हुआ। शेयर बाजार के बारे में उनके विशाल अनुभव और समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें

हमेशा उनके तेजी के दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति
शांति”।

Total
0
Shares
Previous Post

टीचर की पिटाई ने राजस्थान के दलित छात्र की ली जान, आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ छात्र के साथ?

Next Post
आरोपी ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, रेप केस वापस लेने की वजह से किया अगवाह

आरोपी ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, रेप केस वापस लेने की वजह से किया अगवाह

Related Posts
Total
0
Share