जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, वो भी अब मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए चुनाव आयोग द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है। ये तो हम सभी जानते हैं कि चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) सबसे जरूरी होता है। वो उम्मीदवार जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और लेकिन अभी तक उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं आया है, वो उम्मीदवार भी इस बार वोट डाल सकते हैं। आपको बता दें कि ये निर्णय चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लिया गया है। आइए जानते हैं कि बिना वोटर आईडी कार्ड के आप कैसे वोट डालकर चुनाव का हिस्सा बन सकते हैं।
बिना वोटर आईडी कार्ड के कैसे डालें वोट?
मतदान करना हमारी जिम्मेदारी भी है और अधिकार भी। इसी को मद्देनज़र रखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार ये फेसला लिया है कि जिन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या कहीं खो गया है, वो लोग भी मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए। यदि आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था और आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है, तो आप वह वोट डाल सकते हैं। आप voters.eci.gov.in पर जाकर ये चेक भी कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं।
वोटर आईडी कार्ड के अन्य विकल्प
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट्स
- फोटो के साथ सर्विस आईडी कार्ड
- फोटो के साथ बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफिस पासबुक
- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- विशिष्ट विकलांगता आईडी कार्ड (यूडीआईडी)
- सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे इलेक्टर मेनू पर क्लिक करें।
- अब Search your name in the electoral roll के ऑप्शन पर जाएं।
- आप जिस भी तरीके से अपना नाम चेक करना चाहते हैं उस ऑप्शन का चयन करें।
- आगे की सभी प्रक्रिया के बाद आप ये देख पाएंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।