महाकुंभ 2025 मेले के 22 टेंट में लगी आग!

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= महाकुंभ 2025 मेले के 22 टेंट में लगी आग!
अभी तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, घटना महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 के पास ओल्ड जीटी रोड की है।

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में शुक्रवार फिर आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि आग सेक्टर-18 के पास में लगी थी, हालांकि राहत की बात ये रही कि आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया।आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग को बुझाने की मशक्कत की गई और आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआत में आग की लपटे काफी ऊपर उठ रही थी, जिस पर वक्त रहते काबू पा लिया गया।

22 टेंट हुए जलकर खाक!

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई। हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है। आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए महज 5 मिनट में भी फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी की जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इससे पहले भी लगी थी आग!

पिछले महीने भी माहकुम्भ 2025 में आग लगने की बात सामन आ रही है, एक व्यक्ति ने बताया की पिछले महीने आग एक छोटे सिलेंडर फटने से लगी थी, जिसके फटने के बाद तीन बड़े सिलेंडर भी फैट और आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। हालांकि, उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार की व्‍यवस्‍था बहुत ही अच्‍छी थी। आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी। जिसके बाद आग पर जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया गया।

इन्हें भी देखें:

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
NEET UG 2025 Registration LIVE: एनटीए नीट एप्लिकेशन फॉर्म कब?, कहां जारी करेगा? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम अपडेटस्

NEET UG 2025 Registration LIVE: एनटीए नीट एप्लिकेशन फॉर्म कब?, कहां जारी करेगा? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम अपडेटस्

Next Post
15 करोड़ के मामले पर जांच शुरू, केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम

15 करोड़ के मामले पर जांच शुरू, केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम

Related Posts
Total
0
Share