बिहार के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर 8000 से ज्यादा छात्र हैं वंचित

aUAAAAASUVORK5CYII= बिहार के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर 8000 से ज्यादा छात्र हैं वंचित

शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर निजी स्कूलों को नामांकन लेना है। इस बार भी 25
फीसदी आरक्षित सीटों पर नामांकन लेने से आठ हजार से अधिक बच्चे वंचित रह गये हैं। पटना जिले में 765
निजी स्कूल बिहार सरकार से निबंधित हैं।

इन स्कूलों में दस हजार से अधिक सीटें (25 फीसदी आरक्षित) हैं। इस बार नामांकन मात्र 2155 बच्चों का ही हो
पाया है। सत्र 2022-23 के तहत जिले के 264 स्कूल में 2155 बच्चों का ही नामांकन हो पाया है। जिले के 501
स्कूलों ने नामांकन नहीं लिया है। वहीं जिन स्कूलों ने नामांकन लिया भी है वे एक या दो बच्चों का ही लिये हैं।
25 फीसदी आरक्षित सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाना था। पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 2018
में यह नियम बना था। क्षेत्र अनुसार अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना था लेकिन यह मात्र एक साल लागू
रहा। इसके बाद निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया कि स्कूल के आसपास के इलाके की स्लम बस्ती को चिह्नित
करके गरीब बच्चों का 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिला लें, लेकिन यह भी लागू नहीं हो पाया।

कमला नेहरू स्लम बस्ती के छह साल के राघव कुमार ने मीठापुर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षा के अधिकार के
तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया। लेकिन स्कूल ने सीट खाली नहीं होने की
बात बता कर वापस कर देता है। इस स्कूल में 50 बच्चों का नामांकन होना है, लेकिन मात्र दस छात्रों का नामांकन
हुआ है।

चकारम स्थित स्लम बस्ती के मुन्ना सिंह ने बताया कि बुद्धा कालोनी में कई निजी स्कूल हैं। लेकिन यह कह कर
वापस कर देते हैं कि तिथि खत्म हो चुकी है, जबकि 30 सितंबर तक 25 सीटों पर नामांकन लिया जाना है।

25 फीसदी आरक्षित सीटों पर गरीब बच्चों के नामांकन के लिए तमाम निजी स्कूलों को निर्देश दिया जा चुका है।
हर स्कूल को निर्धारित सीट के अनुसार नामांकन लेना है। जो स्कूल नामांकन नहीं लेंगे, उन्हें कारण बताओ नोटिस
भेजा जायेगा।

Total
0
Shares
Previous Post
बिहार में मौसम विभाग ने बताया - पिछले 45 दिनों से सौतन से भी ज्यादा रहता तापमान

बिहार में मौसम विभाग ने बताया – पिछले 45 दिनों से सौतन से भी ज्यादा रहता तापमान

Next Post
सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी अपडेट, सर्वाइकल कैंसर का टीका 400 रूपए में

सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी अपडेट, सर्वाइकल कैंसर का टीका 400 रूपए में

Related Posts
Total
0
Share