पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकालने को हाई कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद बीजेपी नेता दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी है।
यहां रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है।
दिलीप घोष ने कहा है, “हमें पश्चिम बंगाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। सरकार और पुलिस हमें यहां किसी चीज की अनुमित नहीं देती। रामनवमी की शोभा यात्रा हिन्दू समुदाय के रिवाज़ों के मुताबिक़ निकाली जाएगी।”
उन्होंने कहा है कि शांति बनाए रखना पुलिस की ज़िम्मेदारी है।
हावड़ा में साल 2023 में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया था।
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौक़े पर अक़्सर सियासत देखने को मिलती है। राज्य में पिछले साल भी रामनवमी के जुलूस के दौरान मुर्शिदाबाद ज़िले में हिंसा देखने को मिली थी।⏹