आपकी जेब को नुक्सान पहुंचाने के लिए अक्सर पेट्रोल पंप वाले आपके वाहन की टंकी में कम तेल डाल देते हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से पेट्रोल पंप पर आपको चूना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही आप इससे कैसे बच सकते हैं।
हम अक्सर अपनी बाइक या कार में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते हैं। अपने वाहन में पेट्रोल भरवाते समय अक्सर लोग अपने वाहन पर ही बैठे रहते हैं और ऐसे में उनका ध्यान इस बात पर नहीं जाता है कि उनके वाहन में कितना पेट्रोल डाला जा रहा है। लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए कि हमारे देश में नकली एवं मिलावटी तेल बहुतायत में बिक रहा है। ऐसे में तेल बेचते समय धोखाधड़ी की घटनाएं होना बेहद आम बात है। फरवरी 2022 में भारतीय तेल और गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि पेट्रोल पंप धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है। राजधानी के पेट्रोल पम्पों में आपके वाहनों में कम तेल भरा जा रहा है, जो कि एक बेहद गंभीर समस्या है। लेकिन हर समस्या के कुछ उपाय भी होते हैं जिन्हे अपनाकर आप काफी हद तक सावधान रह सकते हैं। यह तरीके आपकी जेब को खाली होने से बचा सकते हैं।
देश भर में ऐसे बहुत से मामले हैं जिनमें पेट्रोल पंप पर काम तेल देने का दावा किया गया है। इनमें कुछ मामले तो ऐसे भी हैं जिन्हे रिपोर्ट ही नहीं किया गया। जब भी आप पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने जाएँ तो यह ज़रूर सुनिश्चित करें की डिलीवरी वाला व्यक्ति पिछले ग्राहक के वाहन में ईंधन भरने के बाद फिलिंग मशीन को 0 कर दे। इसके अलावा यदि आप वाहन में डाले गए तेल की क्वांटिटी से संतुष्ट नहीं हैं या आपको किसी भी प्रकार का कोई शक है तो ऐसे में आप पेट्रोल पंप पर 5 लीटर टेस्ट क्वांटिटी टेस्ट करा सकते हैं।
5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट क्या है ?
सभी पेट्रोल पम्पों में सरकार द्वारा प्रमाणित 5 लीटर का पैमाना होता है। अगर मशीन में 5 लीटर फीड करने पर पैमाना पूरी तरह से भर जाता है तो आप समझ जाएं कि पेट्रोल पंप कम ईधन नहीं दे रहा। यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो आप आवश्यक कदम उठाते हुए इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा सकते हैं।
यह टिप्स रहेंगी कारगर
तेल भरवाते समय आपका पूरा ध्यान मीटर पर होना चाहिए। मीटर को चेक करने पर ० दिखाई देना चाहिए।
आपके लिए यह बेहतर होगा कि अपने वाहन में तेल भरवाते समय आप अपने वाहन से बाहर निकलें और पेट्रोल भरने वाले नोज़ल पर भी ध्यान दें।
Related Posts
Holidays 2023-ये साल छुट्टियों के लिहाज़ से है बेमिसाल
साल की शुरुआत में नववर्ष का कैलेंडर (New Year Callender) हाथ में आते ही सबसे पहले हमारा ध्यान…
118 दिन बाद पूरी हुई डिजिटल बाबा की नर्मदा यात्रा
सोशल मीडिया में युवाओं के मध्य बेहद लोकप्रिय युवा संन्यासी स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा माँ नर्मदा की…
मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’
फूलों की सुंदरता को एन्जॉय करने के लिए मुगल गार्डन (Mughal Garden) एक बेहतरीन प्लेस है। सरकार ने…