ईरान से उठी हिजाब विरोध की चिंगारी लंदन-पेरिस तक पहुंची

ईरान से उठी हिजाब विरोध की चिंगारी लंदन-पेरिस तक पहुंची

ईरान में हिजाब विवाद को लेकर चल रहा विरोध अब दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंच गया है। सोमवार को
पेरिस और लंदन में हजारों प्रदर्शनकारियों के हिजाब विरोधी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल
थीं।

ईरान में महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने और फिर मौत के बाद हिजाब विरोधी आंदोलन
लगातार जारी है। ईरान से बाहर लंदन और पेरिस जैसे यूरोपीय शहरों में भी हिजाब विरोधी आंदोलन हो रहे हैं।
पेरिस में हजारों की संख्या में लोगों ने ईरानी दूतावास के बाहर मोरैलिटी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पेरिस
के अलावा लंदन में भी इसी तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। कनाडा में भी कुछ जगहों पर आंदोलन हुए हैं।

ईरान का आरोप, अमेरिका ने फैलाई अशांति
ईरान ने अमेरिका पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया। ईरान ने कहा कि अमेरिका की ओर से दंगाइयों का
समर्थन किया जा रहा है। वह इस्लामी गणराज्य को अस्थिर करना चाहता है। अमेरिका की इस कोशिश को सफल
नहीं होने दिया जाएगा।

iran women protest hijab and chastity day removed their veils in public 1657707091 ईरान से उठी हिजाब विरोध की चिंगारी लंदन-पेरिस तक पहुंची

10 दिन से आंदोलन जारी
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन पिछले दस दिनों से जारी है। आंदोलन के हिसंक होने के बाद पुलिस कार्रवाई में 41
लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के 31 शहरों में लोग सड़कों पर हैं और सरकार का लगातार विरोध कर रहे हैं।
अब तक करीब एक हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सरकार जनता के गुस्से को देखते हुए असहज है।
बता दें ईरान में हिजाब को लेकर बेहद कड़े नियम हैं।

विरोध में भाई की कब्र पर काटे बाल
हिजाब विरोध में मारे गए प्रदर्शनकारी जावेद हैदरी की बहन ने सरकार के विरोध में अपनी भाई की कब्र पर जाकर
बाल काटे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि

पहले महिला कब्र पर फूल चढ़ाती है और उसके बाद अपने बाल काटने लगती है। उसके साथ कई और महिलाएं भी
हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध
सरकार की ओर से विरोध को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार ने फेसबुक, व्हाटसऐप, इंस्टाग्राम, और
ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी है।

लंदन में ईरानी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। ये लोग ईरान सरकार के
खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं को अधिकार दिए जाने की मांग कर रहे थे। पेरिस में भी पुलिस ने
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

Total
0
Shares
Previous Post
राजधानी में एक हजार स्थानों पर रामलीला का मंचन

राजधानी में एक हजार स्थानों पर रामलीला का मंचन

Next Post
रूस में मिला नया वायरस

रूस में मिला नया वायरस, इंसानों के लिए भी खतरा

Related Posts
Total
0
Share