नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के इलाकों का जल्द ही रंग रूप बदलने वाला है. जितना ही देखने में
भव्य होने वाला है नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन उसके साथ ही यहां पहुंचने वाले यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं
भी उपलब्ध करवाने की पूरी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को इसका एक प्रस्तावित डिजाइन को ट्वीट कर इसे अमृत कालका
रेलवे स्टेशन बताया है. रेल मंत्री ने इसे नए युग की शुरुआत के तौर पर लोगों को आईना दिखाया है. आगे रेल
मंत्री ने बताया कि दिल्ली का नया रेलवे स्टेशन तैयार होने के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कम नहीं नजर
आएगा. इसके साथ ही इसकी गिनती विश्व के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में से एक में होगी. यह राजधानी की एक
अलग ही पहचान होगी.
रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलवे स्टेशन में 6 मंजिल की इमारत होगी जिसके साथ दो बड़े गुंबद भी बनाए जाएंगे.
दो भवन 80 मीटर ऊंचे और 450 मीटर लंबे बनाए जाएंगे इसके अंदर स्टेशन के सभी 16 प्लेटफार्म होंगे. स्टेट
एंट्री रोड के साथ 650 मीटर लंबी ऊंची सड़क होगी जो पैदल चलने वालों के अनुकूल होगी. इस पर वाहन की
आवाजाही की इजाजत नहीं दी जाएगी. सड़क के किनारे दुकानें बनाई जाएंगी जहां लोग पैदल चलकर सामान खरीद
सकेंगे. इसके साथ ही यह सड़क कनॉट प्लेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ जोड़ा जाएगा.
राजधानी के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का हुनर विकास कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण को दिया गया है. निजी
कंपनी के सहयोग से इसे विकसित किया जाएगा. विश्व की कई नामी कंपनियों ने इस परियोजना में दिलचस्पी
दिखाई है.