पालतु पशु बहुत प्यारे होते है। हम इनसे इतने घुल मिल जाते है कि कुछ ही समय में ये हमारे परिवार के अभिन्न सदस्य बन जाते है। अधिकतर घरों में कुत्ते को पालतु पशु की तरह पाला जाता है। परन्तु क्या आपने अपने पालतु कुत्ते के लापता होने की पीड़ा का अनुभव किया है? क्या अपने कभी सोचा है कि कुत्ते के लापता होने पर आप उसे कैसे खोजेंगे ?
घबराइए नहीं। अब आपके लापता कुत्ते को खोज निकालेगा का यह एप। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा आपके गुमशुदा कुत्ते को खोज निकालने में सक्षम है यह एप।
न्यूयॉर्क : इस एप का नाम है ‘फाइंडिंग रोवर एप’। जॉन पोलिमिनो और उता यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा विकसित किए गए इस एप की साहायता से आप अपने खोए हुए कुत्ते से फिर से मिल सकते है। दरअसल यह एप लापता कुत्ते को फिर से मिलाने के लिए उनके मालिकों के साथ फेशिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है।
कंपनी की स्टडी के अनुसार फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी जेल और कसिनो में एल्गोरिदम विकसित करने के लिए पालतु पशुओं के लिए इस्तेमाल होती थी। इस टेक्नोलॉजी का सटीक रेट 99 प्रतिशत से अधिक है और कंपनी की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 600 से ज़्यादा पालतु कुत्ते अपने अपने मालिकों से मिल कर खुश हुए हैं।
ऐसे काम करता है यह एप – पालतु का मालिक अपने लापता कुत्ते की तस्वीर इस एप पर अपलोड करता है। संरक्षक या अन्य फाइंडिंग रोवर उपभोक्ता अन्य प्राप्त हुए कुत्तों की तस्वीरें इस पर अपलोड करते हैं। यह पता चलने पर कि पालतु कुत्ता मिल गया है, उसकी तस्वीर अन्य खोए हुए कुत्तों की तस्वीरों के साथ स्कैन की जाती है।
इसके बाद प्राप्त हुए कुत्ते की तस्वीर और खोए हुए कुत्ते की तस्वीर को मिलाया जाता है जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह दोनों कुत्ते अलग अलग हैं या नहीं। ततपश्चात उनके मालिक को सूचित किया जाता है।
पोलिमिनो का अनुमान है कि इस एप के लगभग 100,000 उपभोक्ता हैं। उनके अनुसार इस एप के नेटवर्क में 100 संरक्षक और कई हज़ार पशु चिकित्सक हैं।
फाइंडिंग रोवर एप अभी केवल कुत्तों को खोज निकालने में कारगर है। जल्द ही इस एप के ज़रिए आप अपनी खोई हुई बिल्लियों को भी ढूंढ लेंगे। भविष्य में इसमें बिल्लियों की सर्च का विकल्प भी मौजूद होगा।