हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत – ‘Har Ghar Tiranga’ campaign started in every house

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत - 'Har Ghar Tiranga' campaign started in every house

आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 9 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान में लोगों से अपने घर, दफ्तर पर तिरंगा फहराने तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की डिस्प्ले पिक्चर (D.P) पर तिरंगे की फोटो लगाने की अपील सरकार की तरफ से की गयी है। 

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत – Prime Minister Modi will start

इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DP लगाकर करेंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार देश इस बार एक नया रिकॉर्ड बनायेगा। साल 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ शुरू हुए इस अभियान में 6 करोड़ लोगों ने शामिल होकर एक रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 2023 में यह आंकड़ा 10 करोड़ पहुँच गया है। मंत्री ने कहा की यह आंकड़ा इस बार और ज्यादा हो सकता है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराने के साथ ही तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, तिरंगा कैनवास, व तिरंगा गोष्ठी जैसे आयोजन भी किये जायेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा कैसे अस्तित्व में आया इन तथ्यों पर भी प्रकाश डाला जायेगा। 

इस अभियान के दौरान 13 अगस्त को सभी सांसद एक तिरंगा रैली निकालेंगे। ये रैली भारत मंडपम से शुरू हो कर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। 

सेल्फी शेयर करने की अपील की – Appealed to share selfies

गत 28 जुलाई को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान लोगों से http://harghartiranga.com वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने की अपील की थी। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल डीपी बदलते हुए पोस्ट किया, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस करीब है, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता करता हूं और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर #TirangaSpotlight #HarGharTiranga टैग के साथ जरूर शेयर करें। 

Xpost हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत - 'Har Ghar Tiranga' campaign started in every house

कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट? – How to download ‘Har Ghar Tiranga’ certificate?

* सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट harghartiranga.com पर जाना होगा। यहीं पर आपको Upload सेल्फी का ऑप्शन नजर आएगा।
* यहां आपको Click To Participate भी दिखाई देगा।
* इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी डिटेल को भरना होगा। इसमें नाम, फोन नंबर, देश और राज्य जैसी सभी डिटेल्स को भरना होगा। इसके बाद सेल्फी अपलोड करनी होगी।
* सभी चीजें करने के बाद आपको ‘Pledge’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप अपनी जानकारी कर दें।
* ऐसा करने के बाद आपको ‘Generate Certificate’ पर जाना होगा और यहां आपको पूरा सर्टिफिकेट हासिल हो जाएगा।

क्या है हर घर तिरंगा अभियान – What is Har Ghar Tricolor Campaign?

आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया था। 22 जुलाई 2022 को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया था कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
ठाकुर केसरी सिंह बारहठ - Thakur Kesari Singh Barhath

ठाकुर केसरी सिंह बारहठ – Thakur Kesari Singh Barhath

Next Post
स्वतंत्रता दिवस पर इन स्थानों पर ज़रूर जाएं घूमने - Independence Day Special

स्वतंत्रता दिवस पर इन स्थानों पर ज़रूर जाएं घूमने – Independence Day Special

Related Posts
Total
0
Share