उत्तरप्रदेश: पेट दर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, फिर पहुंचा अस्पताल

उत्तरप्रदेश: पेट दर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, फिर पहुंचा अस्पताल

मथुरा के वृंदावन में पेट दर्द से पीड़ित युवक ने ऐसी हरकत कर डाली, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। इस युवक ने यूट्यूब से देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के लिए वो मेडिकल से सुन्न करने का इंजेक्शन, ब्लेड और अन्य सामान लेकर आया। ऑपरेशन करने के बाद उसने पेट में 11 टांके भी लगाए। इसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी, तो वो दर्द से चीखने लगा। परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्यों किया ऑपरेशन खुद?

राहुल ठाकुर ने बताया कि सुनरख निवासी चाचा राजा बाबू (32) पुत्र कन्हैया ठाकुर कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। वह कई बार डॉक्टरों से इलाज करा चुके थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। 18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था, जिसके बाद से उन्हें बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती थी। लगातार दर्द से तंग आकर उन्होंने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठान ली।

डॉक्टरों का कहना है कि बिना उचित जानकारी के ऐसा कदम उठाना जानलेवा हो सकता था। राजा बाबू की हालत फिलहाल स्थिर है। उसका उपचार किया जा रहा है।

अन्य खबरें

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
शहीद दिवस - Martyrs' Day

शहीद दिवस – Martyrs’ Day

Next Post
क्या होता है वसंत सम्पात ? जानिए दिन और रात के समय में बदलाव की वजह

क्या होता है वसंत सम्पात ? जानिए दिन और रात के समय में बदलाव की वजह

Related Posts
Total
0
Share