सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में यह महिला 12 से अधिक बीयर मग्स उठाते नज़र आ रही है। महिला की इस छोटी सी क्लिप को इंस्टाग्राम पर पबीटी ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में अब तक 11 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुकें हैं।
अब इतने सारे व्यूज को देखकर आप सोच सकते है की इस वीडियो में ऐसा क्या ख़ास है ? तो आपको बता दें की इस वायरल वीडियो में महिला एक ही बार में बीयर के 12 से ज़्यादा ग्लास उठाती नज़र आ रही है। उसने ग्लासों को किसी ट्रे में नहीं रखा। उसने सभी ग्लासों को अपने हाथ से उठाया। इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है “यह कितना प्रभावशाली है।”
इस वीडियो के टिप्पणी अनुभाग में भी इस वीडियो को देखने वाले तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रया साझा की है। एक यूजर ने लिखा है ‘यह वेट्रेस जर्मनी के किसी स्थान पर है और वहाँ ये सब दिखना आम बात है। एक अन्य ने लिखा ‘कौन कहता है वंडर वीमेन सच में नहीं होती।’वीडियो का टिप्पणी अनुभाग ऐसी तमाम प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है।
Related Posts
क्या डिजिटल बाबा को विवाह करना चाहिए?
इस निष्कर्ष पर पहुँचे है कि विवाह कर लेते है … आप मेरे प्रिय साथी मित्र जन इस…
अमृत उद्यान – कैसे जाएँ? नजदीकी मेट्रो स्टेशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
Amrit Uduyan : अमृत उद्यान दिल्ली के खूबसूरत स्थानों में से एक है। हर वर्ष फ़रवरी से मार्च…
मेरठ महोत्सव 2024 – Meerut Mahotsav 2024 (21 दिसंबर से 25 दिसंबर)
मेरठ में होने वाले मेरठ महोत्सव का (Meerut Mahotsav 2024) आज आगाज हो रहा है। पांच दिन चलने…