2025 के एंट्रेस एग्ज़ाम कब, कैलेंडर इसी हफ्ते – When is the entrance exam of 2025, calendar this week

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 2025 के एंट्रेस एग्ज़ाम कब, कैलेंडर इसी हफ्ते - When is the entrance exam of 2025, calendar this week

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आने वाले हफ्ते में 2025 में होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी करेगी। एनटीए के सूत्रों का कहना है कि आने वाले हफ्ते में अकैडमिक कैलेंडर जारी होगा, जिसमें इंजिनियरिंग, मेडिकल, यूजीसी और यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले एंट्रेंस टेस्ट की डेट्स जारी कर दी जाएंगी। 

सबसे पहले इंजिनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और 15 अक्टूबर के बाद कभी भी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी। हालांकि, अकैडमिक कैलेंडर में अभी यह एग्जाम पैटर्न के बारे में नहीं बताया जाएगा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेन एंड पेपर पैटर्न की जानकारी कुछ समय बाद दी जाएगी। एनटीए के सूत्रों का कहना है कि अभी छात्रों का यह पता चल जाएगा कि कौन सा टेस्ट कब होगा?

इंजिनियरिंग टेस्ट कंप्यूटर बेस्ट ही होगा लेकिन बाकी टेस्ट के बारे में फैसला हाई पावर कमिटी की रिपोर्ट के बाद होगा। शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के एग्जाम पैटर्न और संस्थान की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कमिटी का गठन किया था। कमिटी ने एनटीए द्वारा पिछले कुछ वर्षों में आयोजित किए जाने वाले टेस्ट का विश्लेषण किया है। साथ ही यह भी देखा है कि कौन से टेस्ट में गड़बड़ी की शिकायतें रही है। मेडिकल एग्जाम नीट को लेकर एनटीए पर काफी सवाल उठे थे। 

एनटीए मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG, इंजिनियरिंग टेस्ट जेईई मेन, यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET से लेकर यूजीसी नेट समेत तमाम बड़े एग्जाम करवाती है और इन सभी एग्जाम के प्रोसेस में नए बदलावों की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि 2025 में होने वाले एग्जाम का पैटर्न पहले की तुलना में आसान होगा। वैसे तो 2024 में ही एंट्रेंस टेस्ट का सिलेबस कम किया गया था और 2025 के एंट्रेंस टेस्ट को मुख्य तौर पर एनसीईआरटी किताबों पर ही केंद्रित रखा जा सकता है। बिना कोचिंग करने वाले छात्र भी एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर कर सकें, इस फॉर्म्युला पर ध्यान दिया जा रहा है। 

समय पर सूचना देना जरूरी – It is necessary to give timely information 

इंजिनियरिंग, मेडिकल समेत यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की के डेट्स अब तक छात्रों को पता चल जानी चाहिए थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। एनटीए को हाई पावर कमिटी की रिपोर्ट का इंतजार है, वहीं छात्रों का कहना है कि एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जल्द जानकारी मिलनी चाहिए। 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र एंट्रेस टेस्ट की तैयारी भी इस समय कर रहे होते हैं और किसी भी तरह के नए बदलावों के बारे में उन्हें समय पर लग जाना जरूरी है ताकि वे उसके हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सके। अभी एनटीए भी कुछ ज्यादा कहने की स्थिति में नहीं है लेकिन छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखा जाना जरूरी है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
विश्व कपास दिवस - World Cotton Day : 7 अक्टूबर 

विश्व कपास दिवस – World Cotton Day : 7 अक्टूबर 

Next Post
चेन्नई में एयरशो के दौरान हुई पांच मौत - Five died during airshow in Chennai

चेन्नई में एयरशो के दौरान हुई पांच मौत – Five died during airshow in Chennai

Related Posts
Total
0
Share