हामिद अंसारी – Hamid Ansari

हामिद अंसारी - Hamid Ansari

हामिद अंसारी एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता और पूर्व उपराष्ट्रपति हैं। वे एक रिटायर्ड विदेश सेवा अधिकारी भी हैं। उप राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 11 अगस्त, 2007 – 11 अगस्त, 2017 तक था।

हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति के रूप में 2 कार्यकाल पूरे किये, साथ ही साथ आप दूसरे ऐसे उपराष्ट्रपति हुए हैं जिन्होंने 2 कार्यकाल तक कार्य किया। इससे पहिले सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भी 2 कार्यकाल तक उपराष्ट्रपति का पद सम्हाला था। 2 कार्यकाल तक उपराष्ट्रपति रहने के बाद भी हामिद अंसारी कभी राष्ट्रपति नहीं बन सके।

हामिद अंसारी बायोग्राफी – Hamid Ansari Biography in Hindi

पूरा नाम मोहम्मद हामिद अंसारी
जन्म की तारीख 01 अप्रैल, 1937 (आयु 87 वर्ष)
जन्म स्थान कोलकाता
दल का नाम स्वतंत्र
शिक्षा मास्टर ऑफ आर्ट्स, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री
पेशा राजनीतिज्ञ
पिता का नाम मोहम्मद अब्दुल अजीज अंसारी
मां का नाम श्रीमती आसिया बेगम
जीवनसाथी का नाम सलमा अंसारी
बच्चे 2 बेटे व 1 बेटी
धर्म इस्लाम

उनका जन्म 1 अप्रैल, 1937 को हुआ था। वे कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्में थे, हालाँकि उनका परिवार उत्तर-प्रदेश के गाज़ीपुर से सम्बन्ध रखता है। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक उन्होंने कोलकाता से ही प्राप्त किया। 

हामिद अंसारी द्वारा संभाले गए पद

  • 1961 में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में शामिल हुए और बगदाद, रबात, जेद्दा और ब्रुसेल्स में भारतीय मिशनों में सेवा की;
  • संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत (1976-1979);
  • सरकार के प्रोटोकॉल प्रमुख। भारत का (1980-1985);
  • ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त (1985-1989);
  • अफगानिस्तान में राजदूत (1989-1990);
  • ईरान में राजदूत (1990-1992);
  • संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में स्थायी प्रतिनिधि (1993-1995);
  • सऊदी अरब में राजदूत (1995-1999);
  • विजिटिंग प्रोफेसर, पश्चिम एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (दिसंबर 1999-मई 2000);
  • कुलपति, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ (2000-2002);
  • प्रतिष्ठित फेलो, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली (2002-2006);
  • विजिटिंग प्रोफेसर, एकेडमी फॉर थर्ड वर्ल्ड स्टडीज, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली (2003-2005);
  • सह-अध्यक्ष, भारत-यूके गोलमेज (2004-2006);
  • सदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (2004-2006);
  • अध्यक्ष, तेल कूटनीति के लिए सलाहकार समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (2004-2005);
  • 24-25 मई, 2006 को श्रीनगर में आयोजित जम्मू और कश्मीर पर प्रधान मंत्री के दूसरे गोलमेज सम्मेलन द्वारा स्थापित ‘राज्य में समाज के सभी वर्गों में विश्वास निर्माण उपायों’ पर कार्य समूह के अध्यक्ष; कार्य समूह की रिपोर्ट को 24 अप्रैल 2007 को नई दिल्ली में आयोजित तीसरी गोलमेज बैठक में अपनाया गया;
  • अध्यक्ष, पांचवें वैधानिक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (मार्च 2006-जुलाई 2007);
  • भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति और 11 अगस्त 2007 से 10 अगस्त 2012 तक राज्य सभा के पदेन सभापति।
  • 11 अगस्त, 2012 को भारत के चौदहवें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के पदेन सभापति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए।
  • भारत के चौदहवें उपराष्ट्रपति और 11 अगस्त 2012 से 10 अगस्त 2017 तक राज्य सभा के पदेन सभापति।
  • src: vicepresidentofindia.nic.in

भारत के उप-राष्ट्रपतियों की सूची – List of Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice President of India कार्यालय की अवधि – Tenure
जगदीप धनखड़ – Jagdeep Dhankhar 11 अगस्त 2022 – अवलंबी
वेंकैया नायडू – Venkaiah Naidu 11 अगस्त 2017 – 11 अगस्त 2022
मोहम्मद हामिद अंसारी – Mohammad Hamid Ansari 11 अगस्त 2007 – 11 अगस्त 2012
11 अगस्त 2012 – 11 अगस्त 2017
भैरों सिंह शेखावत – Bhairon Singh Shekhawat 19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
कृष्णकांत – Krishan Kant 21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
केआर नारायणन – K. R. Narayanan 21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
शंकर दयाल शर्मा – Shankar Dayal Sharma 3 सितंबर 1987 – 24 जुलाई 1992
आर वेंकटरमन – R. Venkataraman 31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
मोहम्मद हिदायतुल्लाह – Mohammad Hidayatullah 31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
बीडी जत्ती – B. D. Jatti 31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
गोपाल स्वरूप पाठक – Gopal Swarup Pathak 31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
वीवी गिरि – V. V. Giri 13 मई 1967 – 3 मई 1969
जाकिर हुसैन – Zakir Hussain 13 मई 1962 – 12 मई 1967
सर्वपल्ली राधाकृष्णन – S. Radhakrishnan 13 मई 1952 – 12 मई 1957
13 मई 1957 – 12 मई 1962
➤ संबंधित स्टोरी : परमवीर चक्र | भारत के उप-प्रधानमंत्री | भारत रत्न | भारत के राष्ट्रपति | भारत के प्रधानमंत्री

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Odisha Diwas : 1 अप्रैल को मनाया जाता है ओडिशा दिवस

Odisha Diwas : 1 अप्रैल को मनाया जाता है ओडिशा दिवस

Next Post

अप्रैल महीना : इवेंट फोटो गैलरी 

Related Posts
Total
0
Share