संबित पात्रा – Sambit patra

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= संबित पात्रा - Sambit patra

संबित पात्रा का जन्म 13 दिसंबर 1974 में हुआ। वह एक ओडिया फैमिली से आते है, वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सर्जन भी हैं। संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं। उन्‍हें खास तौर पर टीवी डिबेट में बोलने के लिये जाना जाता है।

शिक्षा

s9 संबित पात्रा - Sambit patra

संबित पात्रा ने 1997 में वीएसएस मेडिकल कॉलेज बुर्ला सम्बलपुर विश्वविद्यालय से M.B.B.S किया। फिर उन्होंने 2002 में एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक के उत्कल विश्वविद्यालय से जनरल सर्जरी में मास्टर ऑफ़ सर्जरी एमएस किया। आपको बता दें कि संबित पात्रा पेशे से एक सर्जन है। वह 2002 में संघ लोक सेवा आयोग सयुंक्त चिकित्सा सेवा में योग्यता प्राप्त करके एक चिकत्सा अधिकारी के रूप में हिन्दू राव अस्पताल में कार्यारत रहे।

संबित पात्रा बायोग्राफी – Sambit patra Biography in Hindi

जन्म 13 दिसंबर 1974 ( उम्र 49 )
जन्म स्थान धनबाद, झारखण्ड
राजनितिक दलभारतीय जनता पार्टी ( BJP )
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू

राजनैतिक जीवन

s6 संबित पात्रा - Sambit patra

संबित पात्रा 4 जून 2024 से पुरी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। संबित पात्रा ने 2014 से भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है और वर्तमान में नवंबर 2021 से पर्यटन विभाग में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं। उन्‍हें खास तौर पर टीवी डिबेट में बोलने के लिये जाना जाता है।

सामाजिक जीवन

Sambit Patra BJP spokesperson संबित पात्रा - Sambit patra

2006 में संबित पात्रा ने एक स्वराज नाम से NGO शुरू किया, यह विशेष तौर पर ओडिशा और छतीसगढ़ में रह रहे दलितों और आदिवासियों की शिक्षा और सुधार के लिए शुरू किया गया था।

2012 में संबित पात्रा ने अपना ध्यान राजनैतिक करीयर की ओर देने के लिए मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया।

2014 में संबित पात्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया और साथ ही राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक जाना-माना चेहरा बन गए।

निजी जीवन

संबित पात्रा का जन्म 13 दिसंबर 1974 को बोकारो, बिहार के एक उड़िया परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम रबिन्द्र नाथ पात्रा था। बोकारो उस समय धनबाद जिले का हिस्सा था जो अब  झारखण्ड के एक जिले के नाम से जाना जाता है। संबित पात्रा ने अभी तक शादी नहीं की है वह एक हिन्दू परिवार से आते है। वह ब्राह्मण जाती के है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
रजनीकान्त - Rajinikanth

रजनीकान्त – Rajinikanth

Next Post
GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

Related Posts
Total
0
Share