ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने की श्री कृष्ण की पूजा सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर कर दी जानकारी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने की श्री कृष्ण की पूजा सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर कर दी जानकारी

आज पूरा भारत देश धूमधाम से जन्माष्टमी का उत्सव मना रहा है. लेकिन इसके साथ ही विदेश में रहने वाले
भारतीय भी आज जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मना रहे हैं. दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
पद के उम्मीदवार भारतीय मूल कृषि सना में कौन टेंपल जाकर भगवान के दर्शन किए. सोशल मीडिया पर उन्होंने
करते हुए कहा आज मैं अपनी कक्षा के साथ श्री कृष्ण मंदिर दर्शन करने गया था.

उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आज जन्माष्टमी के मौके पर मैं अपनी पत्नी के साथ
जन्माष्टमी मनाने मंदिर में पहुंचा वह एक हिंदू का लोकप्रिय त्यौहार है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने ऋषि सुनक राजनीति द्वार पर काफी भागदौड़ कर रहे थे उसी बीच वे
मंदिर पहुंचे और सोशल मीडिया पर उन्होंने पिक्चर साझा किया जिससे लोग दो भागों में बैठ गए. भारत के पूर्व
विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने ऋषि सुनक कि सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा कि वह अमेरिका में भारतीय मूल
के कई नेताओं के विपरीत अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े हुए हैं. मैं उन्हें एक नेता के रूप में नहीं बल्कि एक
इंसान के तौर पर इसका श्रेय देता हूं. विडंबना है कि उन्हें भारत में नॉन सेक्युलर के तौर पर देखा जाएगा.

रूपेन चौधरी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के
उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी पूजा के लिए अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचे. उम्मीद है कि भारत के
सेक्युलर्स को इससे कोई शिकायत नहीं होगी.

मनोज मयंक नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि ऋषि सुनक हिंदू हैं. आज भगवान कृष्ण का जन्मदिन है.
इस मौके पर कई हिंदू मंदिर जाते हैं. उन्होंने भी ऐसा ही किया. वह अल्पसंख्यक हिंदुओं का वोट लेने के लिए
मंदिर नहीं गए क्योंकि बहुसंख्यक आबादी गैर हिंदू है, ऐसे में उन्हें गैर हिंदुओं के वोट नहीं मिलेंगे. फिर कोई ऐसा
क्यों करेगा?

राधिका रामचंद्रन ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि आप अभी भी हिंदू मूल्यों में विश्वास और उनका
पालन करते हैं.

मंदिर पर ऋषि सुनक की हो रही आलोचना का जवाब देते हुए सैम सैड नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर कहा कि
जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि वह गुपचुप मंदिर क्यों नहीं गए. उन्हें सलाह है कि हिंदू त्योहार के दौरान मंदिर
जाकर देखें. वहां ऐसे समारोह में निजी कुछ नहीं होता.
रविंद्रसिंह जडेजा ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग ऋषि सुनक के खिलाफ वोटिंग कर रहे हैं. उन्हें बता दें कि आज
जन्माष्टमी हैं. वह मंदिर गए, आशीर्वाद लिया, तस्वीर खिंचाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस बात
के लिए नफरत फैलाने की जरूरत नहीं है. प्यारे भारतीयों, तुम लोगों को क्या लेना देना वो प्रधानमंत्री बने या ना
बने. तुम्हारा वीजा नहीं लगेगा, ना कोहिनूर मिलेगा.

रवि नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक इस्कॉन मंदिर
गए क्योंकि वह लेटेस्ट पोल में लिज ट्रस से पीछे चल रहे हैं.

Total
0
Shares
Previous Post
सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

Next Post
एनबी रमना सेवानिवृत्ति के दिन रजिस्ट्री पर करेंगे बड़ा खुलासा, आइए जानते हैं क्या है पूरी बात

एनबी रमना सेवानिवृत्ति के दिन रजिस्ट्री पर करेंगे बड़ा खुलासा, आइए जानते हैं क्या है पूरी बात

Related Posts
Rajiv Gandhi Jayanti | राजीव गांधी जयंती | 20 August

राजीव गांधी : Rajiv Gandhi

राजीव गांधी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत के सातवें प्रधान मंत्री थे। 1980 में अपने छोटे भाई संजय…
Read More
Total
0
Share