CM Atishi : सीएम आतिशी के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज- सरकारी गाड़ी का राजनीतिक इस्तेमाल

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= CM Atishi : सीएम आतिशी के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज- सरकारी गाड़ी का राजनीतिक इस्तेमाल

आम आदमी पार्टी को चुनाव में एक के बाद एक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अपने रोड शो में पीडबल्यूडी की गाड़ी का इस्तेमाल करते दिखाई दी आतिशी। 

मामला सामने आते ही विरोधी भी जमकर हमला कर रहे हैं, पूरे मामले में चुनाव आयोग की शिकायत पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ़ दिल्ली के गोविंदपूरी इलाके में चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल करने के लिए एफईआर दर्ज की गई।

आतिशी अपनी पुरानी सीट कालकाजी से उमीदार हैं, अपने क्षेत्र में सोमवार को रैली निकलते समय पूरा मामला सामने आया। 

आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया, सरकारी वाहन का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल की बात सामने आई। 8 जनवरी को आतिशी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होनें सरकारी वाहन का राजनीतिक इस्तेमाल करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 

दावा है कि जिस वाहन पर सवाल लगाया जा रहा है, उस सरकारी गाड़ी का पंजीकरण नंबर DL-IL-AL1469 है। इस गाड़ी का इस्तेमाल चुनावी गतिविधियों के लिए किया गया है जो कि सामान्य प्रसाशन विभाग(GAD), GNCTD के निर्देशों का उल्लंघन है, नियमों के तहत चुनाव संबंधी यात्रा के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल पूरी तरह गैर कानूनी है।  

आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ यह ऐसा पहला मामला है, बीजेपी और काँग्रेस दोनों ही पार्टियाँ इन्हें घेरने में लगी हैं, आम आदमी पार्टी की अभी तक इस मामले को लेकर कोई सफाई सामने नहीं आई।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
शिवजी जी पर जल चढ़ाने का कनेक्शन महाकुम्भ से कैसे ? - How is the connection of offering water to Lord Shiva with Maha Kumbh?

शिवजी जी पर जल चढ़ाने का कनेक्शन महाकुम्भ से कैसे ? – How is the connection of offering water to Lord Shiva with Maha Kumbh?

Next Post
मकर संक्रांति - Makar Sankranti

मकर संक्रांति – Makar Sankranti

Related Posts
Total
0
Share