सिरसागंज सीट पर भाजपा या सपा, कौन सी पार्टी करेगी वापसी ?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= सिरसागंज सीट पर भाजपा या सपा, कौन सी पार्टी करेगी वापसी ?

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में चुनावी माहौल बन चुका है। यूपी के फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज नगर में भी यह चुनावी माहौल देखा जा सकता है। आइए सिरसागंज नगर पालिका के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं। 

कब हुआ था सिरसागंज नगर पालिका का गठन?

सिरसागंज नगर पालिका का गठन वर्ष 1964 में हुआ था। 2011 की जनगणना के अनुसार सिरसागंज नगर पालिका की आबादी 32 हजार 98 और 26 हजार 205 मतदाता हैं। यह क्षेत्र साढ़े छह किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस नगर पालिका में छह हजार एक सौ नौ आवास बने हुए हैं। इस बार इस नगर पालिका का अध्यक्ष कौन चुना जाएगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। 

सिरसागंज नगर पालिका ने कब कायम किया अपना अस्तित्व ?

सिरसागंज नगर पालिका पहली बार 3 जनवरी 1964 को अस्तित्व में आई थी। उस समय इस नगर पालिका के गठन के दौरान अधिकारी आरसी सिन्हा और नायब तहसीलदार ऐम बी भटनागर मौजूद थे। इस छोटे से नगर में औद्योगिक और शिक्षण संस्थानों की कमी नहीं है। यहाँ के नगर वासियों के लिए सड़क और पानी की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है।

यहाँ शीतग्रहो की संख्या में क्यों हो रहा है इज़ाफा ?

सिरसागंज नगर पालिका क्षेत्र में आलू की उपज काफी अच्छी है। जो किसान पहले गेहूं और बाजरे की फसल उगाया करते थे अब उन्होंने ने भी आलू की खेती करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि यहाँ शीतग्रहों की संख्या काफी ज्यादा है और इनकी संख्या में लगातार इजाफा भी किया जा रहा है। 

सिरसागंज नगर पालिका की प्रमुख समस्याएं क्या हैं ?

इस नगर पालिका की सबसे बड़ी समस्या बस स्टैंड का ना होना है। इसकी वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड के लिए यहाँ आम जनता द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसके अलावा पानी की पाइप लाइन नही डाली गई है, जिसकी वजह से जनता को पीने का पानी नहीं मिल पाता। जल निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है। 

कौन – कौन रह चुके हैं अध्यक्ष ?

नवंबर 1988 में रामप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए थे। इनके बाद दिसंबर 1995 में सुमन चतुर्वेदी, दिसंबर 2000 में सरोज शर्मा, नवंबर 2005 में राघवेन्द्र सिंह और अगस्त 2010 में संजीव यादव नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए थे।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
ये हैं भारत की सबसे सस्ती कारें

India’s Most Affordable Cars : ये हैं भारत की सबसे सस्ती कारें

Next Post
मौत से पहले Atiq Ahmed ने किसे किया था इशारा और क्यों ?

मौत से पहले Atiq Ahmed ने किसे किया था इशारा और क्यों ?

Related Posts
Total
0
Share