चन्द्रशेखर सिंह : पुण्यतिथि विशेष 8 जुलाई

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= चन्द्रशेखर सिंह : पुण्यतिथि विशेष 8 जुलाई

जिन्हें जननायक के नाम से जाना जाता है , एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे।  इन्होने 10 नवंबर 1990 से  21 जून 1991 तक भारत के 8वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।

“जो अस्तित्ववान होता है वह कभी शून्य नहीं हो सकता” उक्त पंक्तियाँ चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व पर सटीक बैठती है। चंद्रशेखर जी का व्यक्तित्व बहुआयामी प्रतिभा का धनी था। पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर सिंह की आज 17 वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि है। उनको याद करते हुए एक ऐसे राजनीतिक शख्सियत का चेहरा सामने आता हैं, जो बिना राजनीतिक लाभ हानि की परवाह किए, देशहित में दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए देश के सामने अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 

राजनीतिक जीवन 

 1984 में बलिया से चुनाव हारने के बाद कई प्रस्तावों के बावजूद वह कहीं दूसरी जगह से चुनाव नहीं लड़े, न पिछले दरवाजे से संसद में पहुंचे। 1985 से 1990 के बीच सक्रिय राजनीति के अलावा चंद्रशेखर ने जो सृजनात्मक कार्य किये हैं, वे उनके संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति के ही परिणाम है। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर राम मनोहर लोहिया के साथ शुरू किया था। बलिया उनकी जन्‍म और कर्मभूमि थी। वह यहां से 8 बार सांसद रहे थे।

नाम चंद्रशेखर सिंह 
जन्म तिथि 17 अप्रैल 1927
जन्म स्थान इब्राहिमपट्टी जिला बलिया (उ0 प्र0)
पिता श्री सदानंद सिंह 
माता श्रीमती द्रौपदी देवी 
पत्नि श्रीमती द्विजा देवी 
बच्चे 2 बेटे (पंकज सिंह, नीरज सिंह)
व्यवसाय राजनीति 
मृत्यु 8 जुलाई 2007 (नई दिल्ली )

चंद्रशेखर ने महज 4 महीने में ही इसलिए छोड़ा था पीएम पद 

चंद्रशेखर युवा तुर्क के नाम से मशहूर थे। ऐसा कहा जाता है कि जासूसी के आरोपों के चलते चंद्रशेखर की सरकार गिरी थी। हालांकि, सियासी जानकारों के मुताबिक, कांग्रेस के सपोर्ट से वो प्रधानमंत्री बने थे। इस दौरान जब कांग्रेस का हस्तक्षेप सरकार में बढ़ने लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए गए कि चंद्रशेखर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जासूसी कराई। इन्हीं आरोपों के चलते कांग्रेस नेतृत्व ने चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। जैसे ही सरकार अल्पमत में आई तो चंद्रशेखर ने बिना देर किए पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। नई सरकार बनने तक चंद्रशेखर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर कामकाज देखना पड़ा। इस तरह से वो करीब 8 महीनों के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे। इसके अलावा वह इकलौते ऐसे नेता थे जो न किसी सरकार में मंत्री बने ना मुख्यमंत्री, सीधे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे।

8 जुलाई, 2007 को दिल्ली में हुआ था चंद्रशेखर का निधन 

राजपूत परिवार में जन्‍मे चंद्रशेखर ने छात्र राजनीति से ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी थी। बलिया (Ballia) उनका गढ़ था। इस संसदीय सीट से वह 8 बार चुनकर संसद पहुंचे थे। सीधे-सरल स्‍वभाव के चंद्रशेखर को अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करने के लिए जाना जाता था। प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत छोटा था, तब राजनीतिक हालात बहुत अस्थिरता वाले थे। चंद्रशेखर लंबे समय तक बीमार से जूझते रहे। उनका निधन 8 जुलाई, 2007 को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हुआ था।

Purple Decorative Childcare Service Poster 1 चन्द्रशेखर सिंह : पुण्यतिथि विशेष 8 जुलाई

आज 8 जुलाई को भारत के 8वें प्रधानमंत्री ‘चन्द्रशेखर’ को उनकी पुण्यतिथि पर ultranewstv की ओर से नमन!

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Total
0
Shares
Previous Post
कैप्टन विक्रम बत्रा : पुण्यतिथि विशेष 7 जुलाई 

कैप्टन विक्रम बत्रा : पुण्यतिथि विशेष 7 जुलाई 

Next Post
पुरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा

पुरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा

Related Posts
Total
0
Share