सितंबर में होने वाली व्रत और त्योहार, आइए जाने पूरी लिस्ट

सितंबर में होने वाली व्रत और त्योहार, आइए जाने पूरी लिस्ट

सितंबर का महीना आज से शुरू हो चुका है. व्रत और त्योहारों के लिहाज से यह महीना अत्यधिक महत्वपूर्ण रहने
वाला है. इस महीने में गणेश चतुर्थी, अनंत पूजा और परिवर्तनीय एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहारों से
जगमगाया हुआ है. इस महीने के अंत में शारदा व्रत का भी शुभारंभ होने वाला है. 30 महीने में श्राद्ध भी शुरू
होने वाले हैं. इस में पितरों का तर्पण भी किया जाता है. आइए जानते हैं पूरे महीने की भरपूर त्योहारों और व्रतों
की लिस्ट.

सितंबर में आने वाले त्योहार
गुरुवार, 01 सितंबर को ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी मनाया जाएगा. वही शुक्रवार, 02 सितंबर- सूर्य षष्ठी, संतान
सप्तमी का आयोजन होगा. रविवार, 04 सितंबर- श्री राधाष्टमी को पूरे देश में मनाया जाएगा. सोमवार, 05
सितंबर- शिक्षक दिवस पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों पर मनाया जाएगा. बुधवार, 07 सितंबर- कल्कि द्वादशी,
भुवनेश्वर जयंती को सेलेब्रिटी किया जाएगा. गुरुवार, 08 सितंबर- प्रदोष व्रत, ओणम मनाया जाता है. साथ ही
शुक्रवार, 09 सितंबर- अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन को किया जाएगा. शनिवार, 10 सितंबर- पितृ पक्ष
आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत आरंभ किया जाएगा. रविवार, 11 सितंबर- आश्विन माह आरंभ है. शनिवार, 18
सितंबर- जीवित पुत्रिका व्रत किया जाएगा. बुधवार, 21 सितंबर- इंदिरा एकादशी किया जाएगा. शुक्रवार, 23
सितंबर- प्रदोष व्रत होगा. रविवार, 25 सितंबर- सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त, मासिक शिवरात्रि है. शुक्रवार,
26 सितंबर- शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती है. गुरुवार, 29 सितंबर, विनायक चतुर्थी
है.

सितंबर में होने वाले ग्रह गोचर
8 सितंबर- बुध अस्त, 17 सितंबर- सूर्य का कन्या राशि में गोचर, 24 सितंबर- शुक्र का कन्या राशि में गोचर

Total
0
Shares
Previous Post
भारतीय पर्यटक की मौत पर पुर्तगाली मंत्री ने पद छोड़ा, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

भारतीय पर्यटक की मौत पर पुर्तगाली मंत्री ने पद छोड़ा, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Next Post
सर्विकल कैंसर के खिलाफ भारतीय वैक्सीन आज आएगी, केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ने किया तैयार

सर्विकल कैंसर के खिलाफ भारतीय वैक्सीन आज आएगी, केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ने किया तैयार

Related Posts
दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा, जिसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है, भारत में सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक…
Read More
Total
0
Share