नागेश्वर बाबा मंदिर जो कि नयागंज, कानपुर में स्थित है। मंदिर की खासियत यह है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव को अलग-अलग तरह से सजाया जाता है, जो हर सावन सोमवार को नए रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। पहले सोमवार को नागेश्वर बाबा खाटू श्याम और महाकाल के रूप में प्रकट हुए। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।
बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए सुबह 5 बजे से ही भक्तों की कतार लग जाती है। महंत प्रकाशानंद गिरि महाराज ने बताया कि नागेश्वर बाबा को हर दिन नये स्वरूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें बाबा को कभी महाकाल, कभी बाबा बर्फानी, कभी अर्धनारीश्वर समेत अन्य स्वरूप दिए जाएंगे।
शहर के किसी अन्य मंदिर में ऐसा नहीं होगा। नागेश्वर बाबा मंदिर भारत के प्राचीन, ऐतिहासिक, चमत्कारी और रहस्यमय मंदिरों में से एक है। उनके दर्शन मात्र से ही जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही इस मंदिर में सैकड़ों साल पुराना एक तालाब भी है।
नागेश्वर बाबा मंदिर, कानपुर में सावन सोमवार पूजा अनुष्ठान इस प्रकार हैं।
- सावन में सामान्य दिनों में सुबह 5 बजे मंगला आरती और भोग, दोपहर 12 बजे से भोग और आरती होती है।
- शाम 4 से 6 बजे तक जलाभिषेक।
- सावन के सोमवार को सुबह 3 बजे से खुलेंगे नागेश्वर मंदिर के पट और शाम 7 बजे बाबा के शृंगार के समय पट बंद कर दिये जायेंगे।
- शृंगार के बाद रात 8 से 12 बजे तक दर्शन के लिए पट खोले जाएंगे।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।