रामा – श्यामा तुलसी में क्या है अन्तर? आइए जानते हैं घर में कौन – सी तुलसी लगाना होता है शुभ

रामा - श्यामा तुलसी में क्या है अन्तर? आइए जानते हैं घर में कौन - सी तुलसी लगाना होता है शुभ

श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे हरे रंग या बैगनी रंग के होते हैं. श्यामा तुलसी श्री कृष्ण भगवान को बेहद पसंद होते
हैं. कहा जाता है कि इसके पत्ते श्री कृष्ण के रंग के समान होते हैं. कान्हा का एक नाम श्याम भी है इसलिए
इसलिए श्याम के नाम से भी जाना जाता है रामा के मुकाबले इसलिए पत्तों में बिठाकर नहीं होता है.

रामा तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं मान्यता यह है कि रामा तुलसी को अति प्रिय थी इसलिए इसे रामा तुलसी
के नाम से भी जाना जाता है. रामा तुलसी के पत्ते काफी मीठे होते हैं इसे घर में लगाने से सुख समृद्धि में काफी
वृद्धि होती है. पूजा पाठ में रामा तुलसी का उपयोग किया जाता है.

अब हम आपको बताएंगे कि घर में कौन सी तुलसी लगाएं जो लाभदायक होती है. शास्त्रों के अनुसार रामा और
श्यामा दोनों तुलसी का अपना अपना अलग महत्व होता है. इसलिए दोनों को घर में लगाया जाता है ज्यादातर घरों
में रामा तुलसी का प्रयोग किया जाता है इसलिए तरक्की के रास्ते खुलते हैं. तुलसी लगाने का शुभ दिन शास्त्रों के
अनुसार तुलसी लगाने के लिए गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. गुरुवार तुलसी लगाने से
भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. वहीं शनिवार को तुलसी का पौधा लगाने से धन से संबंधित परेशानियां दूर
हो जाती है.

एकादशी, रविवार, सोमवार, बुधवार और ग्रहण के दिन तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए ऐसा करना शुभ माना
जाता है. इसके साथ ही इन दिनों में तुलसी पत्र होना भी नहीं चाहिए.

Total
0
Shares
Previous Post
नवरात्रि के पहले दिन नए घर में यह पांच चीजें, मां दुर्गा के साथ लक्ष्मी और सरस्वती मां भी होंगी बेहद प्रसन्ना

नवरात्रि के पहले दिन नए घर में यह पांच चीजें, मां दुर्गा के साथ लक्ष्मी और सरस्वती मां भी होंगी बेहद प्रसन्ना

Next Post
सितारों की दुनिया में आए सैकड़ों रहस्यमय सिग्नल ने चौंकाया

सितारों की दुनिया में आए सैकड़ों रहस्यमय सिग्नल ने चौंकाया

Related Posts
दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा, जिसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है, भारत में सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक…
Read More
Total
0
Share